तिलक वर्मा ने फिर से खेल दी ताबड़तोड़ 94 रन की पारी, शतक में 6 रन से चूके, रियान पराग ने लगाया अर्धशतक...
India A vs Australia A: एशिया कप 2025 के फाइनल के हीरो तिलक वर्मा ने एक और दफा धमाकेदार पारी खेली है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप फाइनल में तिलक वर्मा ने 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। अब वे भारत लौट आए हैं और भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वे अपने शतक से चूक गए हैं। इस दौरान रियान पराग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 54 बॉल पर 58 रन बनाए।
कानपुर में भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मुकाबला
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच कानपुर में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के टॉप बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अभिषेक शर्मा जहां गोल्डन डक का शिकार हुए, वहीं प्रियांश आर्या केवल एक ही रन बना सके। इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी केवल आठ रन बनाकर चलते बने। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने एक छोर संभाल रखा।
छह रन से शतक पूरा करने से चूके तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने 122 बॉल पर 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के आए। उन्होंने प्रॉपर वनडे वाली पारी खेली। अभी अभी तिलक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर आए हैं, लेकिन इसके बाद भी वे बिल्कुल भी हड़बड़ी में नहीं थे और तसल्ली से बल्लेबाजी की। दूसरे छोर पर उन्हें रियान पराग का साथ मिला। रियान ने 54 बॉल पर 58 रन बनाने का काम किया। आखिरी में रवि बिश्नोई ने 30 बॉल पर 26 रन बना दिए।
रियान पराग के भी नाम रहा अर्धशतक
तिलक वर्मा और रियान पराग की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए हैं। यानी अब ऑस्ट्रेलिया ए को अगर ये मैच जीतना है तो 247 रन बनाने होंगे। हालांकि भारत ए को इस बात का नुकसान हो सकता है कि वो अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं खेल पाई। टीम ने 45.5 ओवर ही बल्लेबाजी की और आउट हो गई।
तीन मैचों की है ये वनडे सीरीज
वैसे आपको बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला पहले ही भारतीय टीम जीत चुकी है और सीरीज में उसकी बढ़त बना ली है। इस मैच को भी अगर टीम जीत जाती है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। लेकिन अगर कहीं हार भी मिली तो तीसरे मैच से सीरीज तय होगी। आखिरी मुकाबला रविवार को कानपुर में ही खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमों के इंटरनेशनल प्लेयर भी हिस्सा ले रहे हैं, इसलिए काफी दिलचस्प मैच हो रहे हैं।