Headlines
Loading...
दुर्गा पंडाल बना जंग का अखाड़ा, भंडारे के समय जमकर चले लाठी-डंडे, निकल आईं तलवारें, जानें पूरा मामला...

दुर्गा पंडाल बना जंग का अखाड़ा, भंडारे के समय जमकर चले लाठी-डंडे, निकल आईं तलवारें, जानें पूरा मामला...

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक जगह लगा दुर्गा पंडाल जंग का अखाड़ा बन गया। इस दौरान लोग लाठी-डंडे, तलवार सहित अन्य सामान मारपीट के लिए ले आए और जमकर एक-दूसरे को पीटा शुरू कर दिया। लोगों ने दुर्गा पंडाल में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया। इस दौरान कई लोगों ने तलवारें तक लहराई। मारपीट के बाद आरोपी लोग आपस में मारपीट कर जब थक गए, फिर वहां से भाग गए।
 
मामला रीवा जिले में नीम चौराहे के पास स्थित सुंदर नगर का है, जहां बुधवार दोपहर को हंगामा हो गया। दुर्गा प्रतिमा स्थल पर भंडारे की तैयारी के दौरान पूरा मोहल्ला मौजूद था। एक तरफ खाना बनाने की तैयारी की जा रही थी, वहीं दूसरी और हवन की तैयारी हो रही थी।

युवक को शोर करने से रोका

यहां हंगामा तब मच गया, जब वहां से निकल रहे एक लड़के को टोक दिया। वह हॉर्न बजाते हुए तेजी से मोटरसाइकिल चलाता हुआ जा रहा था। इस दौरान उससे पूजा की तैयारी के बीच बाइक धीरे चलाने और शोर न मचाने की बात कही।

अपने साथियों को लाकर की तोड़फोड़

आरोप है कि यह सुनकर युवक वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर में अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और हवन पूजन की तैयारी कर रहे महिलाओं समेत अन्य लोगों से बदतमीजी करने लगा। इस दौरान आरोपी युवक और उसके साथियों ने भंडारा परिसर में तोड़फोड़ की और लाठी-डंडे चलाए। साथ ही तलवारें भी लहराईं। इतने में वहां अन्य लोग भी पहुंच गए, फिर युवक वहां से भाग गए। फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।