आवाज दबाने से नहीं छिपेगा सच... फेसबुक पेज ब्लॉक के एक्शन पर भड़के अखिलेश ने बीजेपी को लपेट लिया...
लखनऊ, ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक किए जाने पर नाराजगी जताई और भाजपा सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि फेसबुक ने उनके अकाउंट पर 'एडल्ट सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन वॉयलेशन' की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार हर तरह के हथकंडे अपना रही है, जालौन की घटना इसका ताजा उदाहरण है।' उन्होंने कहा कि अब उन्हें साफ समझ आ गया है कि 'जितना ज्यादा जमीन पर काम करेंगे, उतनी ही उनकी लड़ाई कामयाब होगी।'
अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार देर शाम ब्लॉक कर दिया गया था। समाजवादी पार्टी की आईटी टीम ने बिना देर किए मेटा को इसकी सूचना दी तो शनिवार को दिन में इसको बहाल कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनके अकाउंट को ब्लॉक करने की वजह फेसबुक पर 'हिंसक और अश्लील पोस्ट' थीं। सपा प्रमुख का फेसबुक अकाउंट बहाल होने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने राहत की सांस ली है।