Headlines
Loading...
ध्रुव जुरेल ने अपना शतक सेना को समर्पित किया बंदूक की तरह बल्ला उठाकर जश्न मनाने के पीछे का भी खोला राज...

ध्रुव जुरेल ने अपना शतक सेना को समर्पित किया बंदूक की तरह बल्ला उठाकर जश्न मनाने के पीछे का भी खोला राज...

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी। भारतीय टीम की तरफ से दूसरे दिन के खेल में कुल तीन शतकीय पारियां देखने को मिली जिसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भी शामिल है। 

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस जिम्मेदारी को निभा रहे जुरेल का ये उनके टेस्ट करियर में पहला शतक है, जिसका जश्न भी उन्होंने काफी खास अंदाज में मनाया। जुरेल ने इस जश्न को मनाने के पीछे का राज दिन का खेल खत्म होने के बाद दिए अपने बयान में खोला।

ध्रुव जुरेल ने अपना शतक भारतीय सेना को किया समर्पित

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ने के साथ सैल्यूट जैसा इशारा किया। जुरेल ने इसके पीछे का राज दिन का खेल खत्म होने के बाद खोला जिसमें उन्होंने कहा कि जब मैंने अपना अर्धशतक पूरा किया तो उसका जश्न मैंने अपने पिता को समर्पित किया था, जबकि मेरे शतक का जश्न भारतीय सेना को समर्पित था, मैंने काफी करीब से देखा है कि वह कितनी मेहनत करते हैं। बता दें कि जुरेल के पिता भारतीय सेना में थे। उनके इस सेलिब्रेशन ने कई लोगों को प्रभावित किया। उनका यह इशारा अनुशासन, शक्ति और सेवा को दर्शाता है।

साल 2025 में तीसरी बार भारतीय विकेटकीपर ने लगाया शतक

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक टीम इंडिया के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव भरा जरूर रहा है। वहीं टीम इंडिया की तरफ से इस साल विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीसरा शतक लगाया है, जिसमें इससे पहले पंत के बल्ले से जहां 2 शतकीय पारियां देखने को मिली थी, तो वहीं अब जुरेल एक शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं ये किसी टीम की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में विकेटकीपर की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। वहीं इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर है, जिसमें साल 2013 में उनकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुल चार शतकीय पारियां खेली थी।