Varanasi news
वाराणसी:चोलापुर क्षेत्र में बुनकर समुदाय के लिए विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन कल गुरूवार को प्रातः 9 बजे से शुरू होगा...
वाराणसी/चोलापुर: बुनकर समुदाय और कार्यस्थलों के लिए एक महत्वपूर्ण नेत्र स्वास्थ्य पहल के तहत, श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट (म.प्र.) द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर (बुनकर समुदाय हेतु) का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक आदर्श बुनकर सेवा केंद्र, ताला पोस्ट, बेला, चोलापुर, जिला वाराणसी में आयोजित हो रहा है।
यह आयोजन विशेष रूप से बुनकर भाई-बहनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। बुनकर लगातार महीन सूत कातने, कपड़े बुनने और बारीक काम में लगे रहते हैं। उनकी इस अथक मेहनत के कारण उनकी आँखों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे उन्हें अक्सर दृष्टि कमज़ोर होना, धुंधला दिखाई देना, सिर दर्द और आँखों में जलन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने बुनकरों की इन्हीं नेत्र समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, उनके नेत्र स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके कार्य की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया है।
शिविर में बुनकर समुदाय के सदस्यों को निम्नलिखित सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जाएँगी:
• विस्तृत नेत्र परीक्षण किया जाएगा।
• जरूरत मंद मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।
• गंभीर समस्या एवं ऑपरेशन हेतु मरीजों को चित्रकूट के लिए निःशुल्क रेफर किया जाएगा।
(नोट: शिविर का लाभ उठाने के लिए मरीजों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।)
यह नेत्र स्वास्थ्य शिविर मिशन दिशा के तहत सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, काशी की साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है। काशी में अत्याधुनिक नेत्र देखभाल की सुविधाएँ जल्द ही "सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, काशी" (वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम के बगल में, रिंग रोड, ग्राम मंझारी, तहसील राजातालाब, वाराणसी, उ.प्र.) में भी उपलब्ध होंगी।
इस महत्वपूर्ण पहल के संयोजक HARIKISHIN BHOJRAJ & BROTHERS FOUNDATION और Mission for Vision हैं, जिसका ध्येय नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग करना है।