Headlines
Loading...
वाराणसी: बुनकर समुदाय के लिए रोशनी की पहल में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का हो रहा  आज मंगलवार को आयोजन...

वाराणसी: बुनकर समुदाय के लिए रोशनी की पहल में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का हो रहा आज मंगलवार को आयोजन...


वाराणसी: बुनकर समुदाय के सदस्यों को नेत्र रोगों से राहत दिलाने के उद्देश्य से, श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड चित्रकूट (म.प्र.) द्वारा 'मिशन दिशा' के तहत एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को नैया हैंडलूम सेंटर, बेनीपुर चौराहा, वाराणसी में लगाया जाएगा। 

सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड, चित्रकूट द्वारा संचालित यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य बुनकरों के नेत्र स्वास्थ्य की रक्षा करना और उनके कार्य की निरंतरता सुनिश्चित करना है। 

आयोजकों के अनुसार, बुनकर भाई-बहन लम्बे समय तक सूत कातने, कपड़ा बुनने और अत्यंत बारीक काम करते हैं, जिससे उनकी आँखों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। इसी के परिणाम स्वरूप उनमें दृष्टि कमजोर होना, धुंधला दिखाई देना, और सिर दर्द जैसी सामान्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। शिविर में इन सभी नेत्र समस्याओं का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा।

शिविर में विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। दृष्टि दोष वाले मरीजों को जांच के बाद निःशुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा। वहीं, जिन मरीजों को गंभीर ऑपरेशन या विशेष उपचार की आवश्यकता होगी, उन्हें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, काशी (राजातालाब वाराणसी) के लिए निःशुल्क रेफर किया जाएगा। 

वाराणसी जिला प्रभारी डॉ जगदेव त्रिपाठी ने मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षण हेतु अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएं। इस आयोजन में आदर्श सिल्क बुनकर सहकारी समिति लि. मि., रामनगर के साथ-साथ Harikishin Bhojraj & Brothers Foundation और Mission for Vision भी सहयोग कर रहे हैं।
प्रसारित :: केसरी न्यूज 24 मीडिया नेटवर्क।।