Headlines
Loading...
मऊ: आज सुबह बिहार से वाराणसी जा रही बस पेड़ से टकराकर पलटी, 14 लोग हुए घायल...

मऊ: आज सुबह बिहार से वाराणसी जा रही बस पेड़ से टकराकर पलटी, 14 लोग हुए घायल...

पूराघाट (मऊ) ब्यूरो। जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़ी चट्टी के पास बुधवार की भोर में बिहार से वाराणसी जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई। इस दौरान बस के परखच्चे उड़ गए, दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, इसमें दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। शेष घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का भी हालचाल जाना।

बिहार जिले के गोपालगंज से सवारियों से भरी बस मंगलवार की शाम को वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। सवारियों से भरी बस बुधवार की भोर में लगभग ढाई बजे मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़ी चट्टी के पास पहुंचने पर बस चालक को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए पलट गई। सवारियों से भरी बस पलटने के बाद अफरा-तफरी मच गई। 

सूचना मिलते ही थाना कोपागंज पुलिस भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। बस में सवार 50 लोगों में से 14 लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 14 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। इसमें दो घायलों बेतिया बिहार निवासी 46 वर्षीय अमित मिश्रा, 40 वर्षीय सुमित्रा देवी पत्नी रवि प्रकाश निवासी बेतिया बिहार का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 

जबकि शेष घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक इलामारन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किए। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस को जेसीबी के माध्यम से सड़क किनारे खड़ा किया। 

क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बिहार के गोपालगंज से बस आ रही थी, इसी दौरान डांड़ी चट्टी के पास बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई थी। सभी घायलों की हालत स्थिर है। इसमें दो लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।