Headlines
Loading...
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर छठ पूजा कर रहे दो पक्ष भिड़े, एनडीआरएफ के जवानों ने रोका...

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर छठ पूजा कर रहे दो पक्ष भिड़े, एनडीआरएफ के जवानों ने रोका...

वाराणसी, 28 अक्टूबर। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ पर सूर्यदेव की उपासना के लिए मंगलवार की सुबह लाखों श्रद्धालु गंगा नदी के घाटों पर एकत्रित रहे, तभी दशाश्वमेध घाट पर पूजा कर रहे दो पक्षों में मारपीट होने लगी। दोनों पक्ष के महिला पुरुष आपस में लड़ते हुए गंगा नदी में गिर गए, जिसे देखते ही एनडीआरएफ के जवानों ने बीच बचाव कर झगड़ रहे लोगों को रोका।

एनडीआरएफ के जवानों ने पत्रकारों को बताया कि छठ पूजा के लिए आए दो परिवार पूजा के दौरान स्थान को लेकर आपस में झगड़ने लगे। जिसे देखकर के हस्तक्षेप किया गया। दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हो रही थी। नदी में कोई व्यक्ति डूब कर किसी घटना का शिकार ना हो जाए। इसके लिए दोनों परिवारों को समझाया गया और एक एक कर घाट से हटाया गया।

बता दें कि वाराणसी में छठ पूजा के लिए एनडीआरएफ की छह टीमों को सभी संवेदनशील घाटों राजघाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, केदार घाट, अस्सी घाट पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ गंगा नदी में तैनात किया गया था।