Headlines
Loading...
सारनाथ पुलिस ने एक साल में धन 3 गुना करने का झांसा देकर 20 करोड़ ₹की ठगी करने वाले 3 लोगो को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार...

सारनाथ पुलिस ने एक साल में धन 3 गुना करने का झांसा देकर 20 करोड़ ₹की ठगी करने वाले 3 लोगो को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार...

वाराणसी ब्यूरो। एक साल में धन तीन गुना करने का झांसा देकर 20 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले राजेंद्र प्रसाद जैसवार उसकी पत्नी धनौती देवी व पुत्रवधू संगीता को सारनाथ पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर स्थित ईडन अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, मोबाइल, फर्जी मुहर, चेक बुक, पास बुक, पैन कार्ड बरामद हुए। 

इस मामले में तीन अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए ठगों के बारे में एसीपी क्राइम विदुष सक्सेना ने बताया कि सारनाथ के आशापुर निवासी अमित कुमार ने सारनाथ थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।

इसमें बताया था कि वर्ष 2022 में उपेंद्र नाथ जैसवार उर्फ राजेंद्र जैसवार ने सारनाथ म्यूजियम स्थित पार्क में सेमिनार का आयोजन किया। इसमें वाराणसी,गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, जौनपुर के कई लोग थे। इसमें ट्रेडिंग कंपनी डीडी फाइनेंस सर्विसेज के प्रमोशन और निवेश के बारे में जानकारी दी गई।

शेयर ट्रेडिंग समेत अन्य प्रोजेक्ट में निवेश करके एक साल में धन तीन गुना करने की बात कही गई। उन पर भरोसा करके लोगों ने 20करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया। साथ ही मैने भी दस लाख रुपये का निवेश किया था।