अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बुधवार को 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकाली गई कलशयात्रा...
हलिया। स्थानीय विकास खंड के बेदऊर गांव में नारी सशक्तीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली गई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अदवा नदी से ढोल मजीरे के साथ नए घड़े में जलभर कर कलशयात्रा में शामिल महिलाएं यज्ञ स्थल पर पहुंचकर स्थापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान रविशंकर विश्वकर्मा फूल माला से सजे गायत्री पुस्तक के साथ एक सौ एक कन्याएं व पुरुष और महिलाएं कलशयात्रा में शामिल रहे।
यह यज्ञ 19 से 22 नवंबर तक चलेगा। यज्ञ के आयोजन में ईशदत्त दूबे, कृष्ण दत्त उर्फ बब्बू दूबे, रामजी दूबे, सुधातृ शुक्ल, प्रधान राजेश कुमार आदि सहित गांव के अन्य लोगों के अलावा सरहरा विद्यालय के प्रबंधक आरडी सिंह सम्मिलित रहे।