Bihar Cabinet Minister List 2025: बिहार में फिर से नीतीश बने सीएम, बीजेपी, जेडीयू और सहयोगी दलों से यह बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट...
Bihar New Minister List 2025 (बिहार कैबिनेट मंत्री लिस्ट) : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नीतीश कुमार आज बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ नीतीश कुमार के साथ उनकी कैबिनेट के 26 मंत्रियों ने शपथ ली है। बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए है।
आज पटना के गांधी मैदान में उन्होंने रिकॉर्ड 10वीं बार उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम के साथ ही आज कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इसके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए।
75 वर्षीय नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले एनडीए के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं को चुना था। जदयू के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना।
जनता दल यूनाइटेड की बैठक पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर के 'संवाद' में आयोजित की गई थी। जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी से विधान परिषद के 22 सदस्य मौजूद थे।
देखें बिहार सरकार में मंत्रियों की लिस्ट (Bihar New Minister List 2025)-
कम संख्या विधायक का नाम पार्टी
1- सम्राट चौधरी - डिप्टी सीएम बीजेपी
2- विजय कुमार सिन्हा - डिप्टी सीएम बीजेपी
3- विजय कुमार चौधरी
जेडीयू
4- बीजेंद्र प्रसाद यादव
जेडीयू
6- श्रवण कुमार
जेडीयू
7- मंगल पांडे बीजेपी
8- दिलीप कुमार जायसवाल बीजेपी
9- अशोक चौधरी जेडीयू
10- लेसी सिंह जेडीयू
11- नितिन नवीन बीजेपी
12- रामकृपाल यादव बीजेपी
13- संतोष कुमार सुमन हम (HAM)
14- सुनील कुमार जेडीयू
15- मो. जमा खान जेडीयू
16- संजय सिंह टाइगर बीजेपी
17- सुरेंद्र मेहता बीजेपी
18- अरुण शंकर प्रसाद बीजेपी
19- नारायण प्रसाद बीजेपी
20- रमा निषाद बीजेपी
21- लखेंद्र कुमार कौशल बीजेपी
22- श्रेयसी सिंह बीजेपी
23- संजय कुमार लोजपा-आर
24- संजय कुमार सिंह लोजपा-आर
25- दीपक प्रकाश आरएलएम
26- डॉ. प्रमोद कुमार जेडीयू
इससे पहले नीतीश ने बुधवार को राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विधायकों का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार करते हुए नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की और उनसे कार्यकारी मुख्यमंत्री के रूप में पद पर बने रहने का अनुरोध किया था। नीतीश कुमार पिछले दो दशकों से अधिक समय से बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं।
वहीं जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार को देश के टॉप-10 अग्रणी राज्यों में शामिल कराना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा जनादेश है। लोगों की भावनाओं के मुताबिक, बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी है। हमारा संकल्प है कि बिहार को देश के टॉप 10 अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाए। इसके लिए बिहार में विकास की गंगा बहती रहेगी और नए आयाम स्थापित करेंगे।