'वहां मस्जिद थी और कायनात तक रहेगी', कौन है ये नेता? जिसने राम मंदिर के ऊपर धर्म ध्वजा फहराए जाने पर उगला जहर...
Ayodhya ram mandir flag hosting: अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण का कार्य औपचारिक रूप से पूरा हो चुका है। हजारों श्रद्धालुओं ने 'जय श्री राम' के जयघोष के बीच 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर हिंदू धर्म का प्रतीक भगवा ध्वज फहरा दिया है। भगवान राम की अयोध्या नगरी में आज संपन्न हुए भव्य आयोजन की तस्वीरें और वीडियो देख हर कोई गदगद है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण समारोह को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने एक फिर जहर उगला है। पठान ने बाबरी मस्जिद पर अपनी पार्टी के पुराने रुख को दोहराते हुए मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराए जाने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
"वहां मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी"
वारिस पठान ने कहा, "हमारा तो आज भी मानना है कि वहां मस्जिद थी, वो है और कयामत तक रहेगी।" उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा। पठान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान की शपथ ली है और वह किसी एक समुदाय के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।
"भाजपा और पीएम मुसलमानों से नफरते करते हैं"
पठान ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके नेता मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया रखते हैं। उन्होंने कहा, "मोदी जी विदेश जाते हैं तो मुसलमानों को गले लगाते हैं, लेकिन हिंदुस्तान के मुसलमानों से इन्हीं के लोग नफरत करते हैं। इनके नेता रोज मुसलमानों के खिलाफ अनाप-शनाप बातें करते हैं।"
"मुस्लिम संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा"
एआईएमआईएम नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुसलमानों की धार्मिक पहचान और संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों पर बुलडोजर चलाना, मदरसों को निशाना बनाना और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के बावजूद मस्जिदों में अजान पर आपत्ति जताना भाजपा की सोच को दर्शाता है।
"इनको हमारी मस्जिद, मदरसों से नफरत है"
पठान ने आगे कहा, "इनको हमारी मस्जिद से नफरत है, मदरसों से नफरत है। हमारी मस्जिदों को बुलडोजर से उड़ाने की बात करते हैं।" उन्होंने 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के नारे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि केवल यह कहना पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यवहार में भी दिखना चाहिए। पठान ने इस बात पर जोर दिया कि देश सब कुछ देख रहा है और अब जनता चाहती है कि सभी समुदायों के साथ बराबरी और सम्मान से पेश आया जाए।
पीएम बोले- सदियों पुराने घावों और दर्द के भरने का प्रतीक है
बता दें अयोध्या में आयोजित ऐतिहासिक ध्वजारोहण अनुष्ठान के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पीएम मोदी ने कहा राम मंदिर का पूरा होना सदियों पुराने घावों और दर्द के भरने का प्रतीक है, और इसे भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान का क्षण बताया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इस दौरान भगवा ध्वज को धर्म का प्रतीक बताया, जो व्यक्तिगत जीवन से लेकर पूरे परिवार और सृष्टि में सामंजस्य स्थापित करता है।
कौन है वारिस पठान?
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान भी अपने भड़काऊ बयानों के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका जन्म 29 नवंबर 1968 को मुंबई में हुआ था, और उनके पिता का नाम युसूफ पठान है। पठान ने अगस्त 1991 में एक वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। वह मुंबई के भायखला विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के विधायक भी रह चुके हैं। उनकी पहचान तब और मजबूत हुई जब उन्होंने कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों में पैरवी की।
वारिस पठान उस समय खास तौर पर चर्चा में आए, जब उन्होंने 1993 के बॉम्बे बम विस्फोट के एक आरोपी की पैरवी की। इसके अलावा, उन्होंने अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में भी वकालत की थी, जिससे उनकी प्रोफाइल काफी ऊँची हो गई।