Headlines
Loading...
अयोध्या का Ram Mandir कमाई के मामले में बना देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर, जानें आगे कौन?...

अयोध्या का Ram Mandir कमाई के मामले में बना देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर, जानें आगे कौन?...

अयोध्या में प्रभु श्री राम के श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन आस्था और उत्साह का एक अभूतपूर्व संगम लेकर आया है। 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर परिसर के मुख्य शिखर पर पवित्र ध्वज का भव्य आरोहण (Flag Hoisting) किया।

यह विशिष्ट ध्वज अहमदाबाद के कारीगर भरत मेवाड़ की महीनों की लगन का परिणाम है। 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा यह हस्तशिल्पयुक्त ध्वज इस ऐतिहासिक पल का एक अद्वितीय साक्षी बना। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचे हैं जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल है।
 

रिकॉर्ड तोड़ कमाई: राम मंदिर अब देश का तीसरा सबसे कमाऊ मंदिर

राम मंदिर अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के कारण पहले से ही चर्चा में है लेकिन अब इसकी आर्थिक ताकत भी सामने आई है। भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई राशि ने इसे देश के सबसे धनी मंदिरों की सूची में शामिल कर दिया है। पिछले एक साल के आंकड़ों के अनुसार अयोध्या का राम मंदिर अब कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर अपनी मजबूत जगह बना चुका है।

मंदिर का नाम स्थान वार्षिक चढ़ावा (अनुमानित) भारत में रैंकिंग

* तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश ₹1500 से ₹1650 करोड़ 
* पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल ₹750 से ₹800 करोड़ 
* अयोध्या राम मंदिर उत्तर प्रदेश लगभग ₹700 करोड़ 

मंदिर के पूरी तरह खुलने, सुविधाओं के विस्तार और भक्तों की बढ़ती संख्या के कारण अयोध्या का राम मंदिर जल्द ही टॉप-2 मंदिरों को टक्कर दे सकता है।
 

यूपी की अर्थव्यवस्था का नया इंजन

राम मंदिर केवल धार्मिक केंद्र नहीं रहा बल्कि यह उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का नया इंजन बन गया है।रोजगार में उछाल: शहर में पर्यटन बढ़ने से रोजगार के अवसर तेज़ी से बढ़े हैं।

होम स्टे की मांग: होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे की मांग में कई गुना वृद्धि हुई है। वर्तमान में अयोध्या के 1100 से अधिक पंजीकृत होम स्टे हर महीने दो लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं जिनकी बुकिंग लगातार फुल रहती है।

कनेक्टिविटी का असर: वंदे भारत ट्रेनों, चौड़े सड़क मार्गों और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से यात्रियों की संख्या में तेज़ी आई है जिसने धार्मिक पर्यटन को अभूतपूर्व गति दी है।
 

इस भव्य ध्वजारोहण के साथ अयोध्या धार्मिक और आर्थिक दोनों ही क्षेत्रों में देश के नक्शे पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो गया है।