Headlines
Loading...
'तुम्हारी हत्या कर दूंगी', प्रिंसिपल ने दी छात्रा को धमकी, माता-पिता से कहा जो करना है कर लो.. वीडियो हुआ वॉयरल...

'तुम्हारी हत्या कर दूंगी', प्रिंसिपल ने दी छात्रा को धमकी, माता-पिता से कहा जो करना है कर लो.. वीडियो हुआ वॉयरल...

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में इंटर कॉलेज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा 9वीं की छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में जब छात्रा के माता-पिता और भाई शिकायत करने कॉलेज पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उन्हें भी धमकाते हुए कहा कि जो करना है कर लो… अगर लड़की दोबारा फील्ड में खड़ी हुई तो इसकी हत्या कर दूंगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दोबारा फील्ड में खड़ी हुई तो हत्या कर दूंगी इसकी 

जब छात्रा के परिजन शिकायत लेकर पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उनसे कहा- अगर लड़की दोबारा फील्ड में खड़ी हुई तो इसकी हत्या कर दूंगी। जो करना है, कर लेना। मैं फिर मारूंगी। इसके बाद गुस्से में प्रिंसिपल ने छात्रा का नाम विद्यालय से काट दिया और परिवार को धमकी देकर बाहर निकाल दिया। परिजनों ने तुरंत पुलिस और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से शिकायत की। मामले के गंभीर होने पर DIOS ने आरोपी प्रिंसिपल वीना शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जांच शुरू कर दी है।

वॉयरल वीडियो 
छात्रा बोली-बाल पकड़कर खींचा और चांटे मारे 

अर्जुन नगर निवासी 9वीं की छात्रा प्रज्ञा तोमर का कहना है कि शुक्रवार दोपहर 2:40 बजे छुट्टी के बाद जब वह स्कूल से बाहर निकल रही थी, तभी प्रिंसिपल वीना शर्मा ने पीछे से उसकी चोटी पकड़कर जोर से खींचा। उसके चेहरे पर चांटे मारे और गंदी भाषा का प्रयोग किया। छात्रा ने कहा कि जब मैंने हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो प्रिंसिपल ने फिर मारा और बोली नाम काट दूंगी, जान से मार दूंगी।

प्रिंसिपल ने क्या कहा 

वहीं प्रिंसिपल वीना शर्मा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छुट्टी के बाद छात्रा स्कूल परिसर में खड़ी थी, जबकि छात्राओं को 10 मिनट पहले जाने की अनुमति होती है। उनके अनुसार छात्रा ने अनुशासनहीनता की और जब माता-पिता आए तो पिता नशे की हालत में थे, इसलिए उन्होंने छात्रा का नाम काट दिया।

जांच शुरू, कार्रवाई की तैयारी 

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. श्वेता पूठिया ने कहा कि प्रिंसिपल द्वारा अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है और विस्तृत जांच होगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच चल रही है और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।