भूकंप के झटकों के बीच अचानक रोक दिया गया टेस्ट मुकाबला, प्लेयर्स और अंपायर्स सभी के चेहरों पर दिखी दहशत...
आज सुबह बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच ढाका के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ उस समय मुकाबले को रोकना पड़ा जब ढाका में अचानक भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया।
बांग्लादेश में वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर 5.5 रिक्टर स्केल पर भूकंप की झटकों को महसूस किया गया जिसमें इसका केंद्र ढाका में था। भूकंप आने के बाद जहां मुकाबले के दौरान मैदान पर मौजूद सभी प्लेयर्स के चेहरों पर दहशत देखने को मिली तो वहीं खेल को रोक भी दिया गया।
तीन मिनट के लिए रोका गया खेल
ढाका में जब भूकंप के झटकों को महसूस किया गया तो उस समय बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच वहां पर दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पहले सेशन का खेल शुरू हुआ था। भूकंप के झटके जैसे ही मैदान पर प्लेयर्स ने महसूस किए उसके बाद सभी प्लेयर्स और अंपायर्स पिच के पास आकर खड़े हो गए जिसमें सभी के चेहरों पर दहशत का माहौल साफतौर पर देखने को मिला। इसके बाद करीब तीन मिनट के लिए खेल को रोक दिया गया था। इसके अलावा कई लोग जो इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे उनके बीच भी दहशत का माहौल देखने को मिला, जिसमें सभी दौड़कर स्टेडियम से बाहर निकलने की जल्दबाजी में देखे गए। हालांकि खेल फिर से शुरू होने के बाद वापस से सभी फैंस और बाकी के लोग अपनी-अपनी जगह पर आ गए।
बांग्लादेश ने बढ़ाए क्लीन स्वीप करने की तरफ कदम
आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने पारी और 47 रनों से अपने नाम किया था, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में भी उनका दबदबा अब तक के खेल में देखने को मिला है। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 476 रन बनाए हैं, वहीं आयरलैंड की टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशन के खेल में अपनी पहली पारी में 7 विकेट 175 के स्कोर तक गंवा दिए थे, जिसके बाद उनके पास इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है।