Headlines
Loading...
बदायूं में पत्नी ने बैंक मैनेजर पति की जमकर की पिटाई, सड़क पर पटका, भाइयों ने भी बरसाए लात-घूंसे, दोनों पक्षों से पुलिस शिकायत दर्ज...

बदायूं में पत्नी ने बैंक मैनेजर पति की जमकर की पिटाई, सड़क पर पटका, भाइयों ने भी बरसाए लात-घूंसे, दोनों पक्षों से पुलिस शिकायत दर्ज...

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बैंक मैनेजर पति की उसकी पत्नी ने जमकर पिटाई की। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मैनेजर पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। मैनेजर की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का बैंक के स्टाफ की ही किसी लड़की के साथ चक्कर चल रहा है। ऐसे में बैंक मैनेजर की पत्नी अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ बैंक के बाहर पहुंच गई और जैसे ही मैनेजर बैंक से बाहर आया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली।

बैंक मैनेजर की पत्नी ने उसके बैंक से बाहर आते ही उसे धक्का दिया और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पत्नी के भाई और रिश्तेदारों ने उसे लात-घूसों से पीटा। ये मामला बिसौली के होलीचौक से सामने आया है, जहां स्थित प्राइवेट बैंक की रीजनल ब्रांच में धीरेंद्र सिंह पाल मैनेजर हैं। धीरेंद्र पाल की पत्नी चंदौसी की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उनकी शादी को 8 साल हो गए हैं और दोनों की एक 2 महीने की बेटी भी है।

स्टाफ की लड़की से अफेयर का आरोप

पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके पति का बैंक स्टाफ की एक लड़की के साथ अफेयर है. एक बेटी होने के बावजूद धीरेंद्र पाल ऐसा कर रहे हैं. पत्नी ने कहा कि मैंने उसे कई बार समझाया है. मैंने उसकी बैंक की लड़की के साथ चैटिंग भी पकड़ी हैं, जब मैंने इस बात का विरोध किया तो धीरेंद्र ने मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज की. जब इसकी शिकायत पत्नी ने अपने परिवार से की तो आरोप है कि धीरेंद्र ने खर्च के पैसे देने भी बंद कर दिए. इस सब से तंग आकर पत्नी अपने मायके चली गई।

बैंक के बाहर जमकर की पिटाई

इसके बाद पत्नी ने गुरुवार को धीरेंद्र को बैंक के सामने मिलने के लिए बुलाया और बाहर आते ही अपने भाइयों और रिश्तेदारों समेट 6 युवकों से धीरेंद्र पर हमला करा दिया. पत्नी ने पुलिस को दो रील वीडियो सौंपी हैं, जिनमें मैनेजर एक लड़की के साथ कार में जाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में दोनों हाथ पकड़े हुए हैं और फिल्मी गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा महिला ने पुलिस को कुछ चैट भी दी हैं, जिनमें मैनेजर पत्नी से छुटकारा पाने की बात कर रहा है।

बैंक मैनेजर के साथ हुई मारपीट के केस में बिसौली कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और सबूत के रूप में चैट और रील्स भी पेश की हैं। वहीं, बैंक मैनेजर ने भी अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिल गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।