'जो रामविलास पासवान ने नहीं किया, वो चिराग ने किया', संजय पासवान बने मंत्री तो भावुक हो गईं और रोने लगी मां...
बिहार पटना ब्यूरो। बेगूसराय की बखरी सुरक्षित विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनकर मंत्री बने संजय पासवान के घर पर जश्न का माहौल है। शहर के पोखरिया मोहल्ले में उनकी मां सोनी देवी, बहन कंचन देवी, भाई और मोहल्ले के लोगों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए, एक-दूसरे को अबीर लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
रामविलास से चिराग तक का सफर
संजय पासवान पिछले 28 वर्षों से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पहले रामविलास पासवान के साथ काम किया, पार्टी के जिलाध्यक्ष और फिर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया। रामविलास पासवान के निधन के बाद, वह चिराग पासवान के 'हनुमान' बनकर लगातार काम करते रहे।
चिराग पासवान ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें पहली बार बखरी सुरक्षित क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा, जहां उन्होंने जीत हासिल की। जीत के बाद, चिराग पासवान ने एक बार फिर भरोसा दिखाते हुए उन्हें नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री बनवाया।
मां ने चिराग को दिया बेटे की सफलता का श्रेय
मंत्री बनने के बाद संजय पासवान के घर पर जश्न मना रही उनकी मां सोनी देवी ने भावुक होते हुए कहा कि उनका बेटा हर तबके के लिए काम करेगा और मिलनसार है। चार भाइयों में सबसे छोटे संजय पासवान के लिए उन्होंने कहा कि 'मेरा बेटा रामविलास जी के लिए काम किया, उन्होंने कुछ नहीं दिया लेकिन उनके बेटे चिराग पासवान ने अब सब दे दिया है।'
संजय पासवान की बहन और भाई समेत मोहल्ले के लोगों ने कहा कि बचपन से ही वह सौम्य व्यवहार के थे। उन्हें पूरा भरोसा है कि वह विधायक और मंत्री बनने के बाद भी उसी ईमानदारी से काम करेंगे और बखरी की जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उसको आगे बढ़ाने का काम करेंगे।