Headlines
Loading...
भारत-पाकिस्तान मैच में भारी बवाल...कैच होने के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को अंपायर ने नहीं दिया आउट, आईसीसी का नियम क्या है...

भारत-पाकिस्तान मैच में भारी बवाल...कैच होने के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को अंपायर ने नहीं दिया आउट, आईसीसी का नियम क्या है...

नई दिल्ली, ब्यूरो। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मुकाबले में आमने सामने थीं. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।पाकिस्तान की ओर से ओपनर माज सदाकत ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। सदाकत का कैच बाउंड्री के नजदीक लपका जा चुका था लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। जिसके बाद भारतीय कप्तान जितेश शर्मा सहित टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों का अंपायर से बहस होने लगी। भारतीय कप्तान जानना चाहते थे कि सदाकत को क्यों नहीं आउट दिया गया।

पाकिस्तान ए की पारी के 10वें ओवर में भारत की ओर से सुयश शर्मा गेंदबाजी के लिए आए। माज सदाकत ने पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की सोची. उनहोंने पहली गेदं पर बड़ा शॉट लगाया लेकिन जहां गेंद पहुंची वहीं पर भारत के नेहल वढ़ेरा मुस्तैदी से तैनात थे। नेहल ने दौड़कर कैच को लपक लिया। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह बाउंड्री के बाहर निकल गए थे लेकिन उससे पहले वह गेंद को नमन धीर के पास फेंक चुके थे जिन्होंने सफलतापूर्वक कैच लपक लिया था। इसके बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय टीम विकेट मिलने का जश्न मनाने लगी लेकिन उनकी खुशी कुछ ही मिनटों में गायब हो गई।
 बाद में फील्ड अंपायर ने मामले को थर्ड अंपायर के पास भेजा. अलग अलग एंगल से विजअुल देखने के बाद साज सदाकत को अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. जिसके बाद भारतीय कप्तान जितेश शर्मा अंपायर से बहस करते हुए दिखे.जितेश का अंपायर से बहस काम नहीं आया और सदाकत नॉटआउट करार दिए गए. जब सदाकत का कैच भारतीय फील्डर लपक रहे थे तब वह रन भी नहीं दौड़ रहे थे।

आईसीसी का नया नियम

अक्टूबर 2025 से आईसीसी के नए फील्डिंग नियम लागू किए गए हैं. इस नियम के मुताबिक अगर फील्डर हवां में उड़ता हुआ बाउंड्री के बाहर गेंद को सिर्फ एक बार ही छू सकता है. लेकिन कैच को फेयर घोषित करने के लिए उसे मैदान के भीतर जल्दी ही वापस आना होता है. ऐसी संभावना जताई गई कि नेहाल वढ़ेरा ने गेंद तो पकड़ ली और साथी खिलाड़ी को फेंक दी लेकिन उस दौरान वह ग्राउंड से बाहर चले गए थे. और अंदर नहीं आए. जिसकी वजह से अंपायर ने माज सदाकत को नॉटआउट करार दिया।

सदाकत के ऑलराउंड खेल से जीता पाकिस्तान

माज सदाकत के हरफनमौला खेल से पाकिस्तान ए ने 40 गेंद शेष रहते भारत को आठ विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ए ने भारत ए को 19 ओवर में 136 रन पर आउट करने के बाद महज 13.2 ओवर में दो विकेट पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' सदाकत ने 47 गेंद में सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेलने के अलावा तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए. भारत के लिए सुयश शर्मा और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 28 गेंद में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भारत ए की टीम 136 रन पर आउट हो गई.सूर्यवंशी ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. उन्होंने प्रियांश आर्य (10) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 30 रन की साझेदारी करने के बाद नमन धीर (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 49 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन 10वें ओवर की चौथी गेंद पर उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई।