लड़की का धर्म बदलकर देह व्यापार में धकेलना चाहता था यासीन, हिमाचल में खुला राज पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती...
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवती ने आमिर खान उर्फ यासीन नामक शख्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपना नाम ‘राजा’ बताकर उससे दोस्ती की.बोला कि वो हिंदू है। फिर शादी का वादा करके आरोपी ने युवती का कई जगह यौन शोषण किया, जिससे उन्हें एक बेटा और एक बेटी भी हुई। शादी की बात कहने पर आरोपी टालमटोल करता रहा।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब आरोपी पीड़िता को हिमाचल प्रदेश के बद्दी ले गया. वहां पीड़िता को पता चला कि ‘राजा’ असल में मुस्लिम है और उसका नाम आमिर खान उर्फ यासीन है. जब पीड़िता ने इस बारे में पूछताछ की, तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और उस पर धर्म परिवर्तन करने तथा देह व्यापार के लिए दबाव बनाया. 13 अगस्त को आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की. पीड़िता की तहरीर पर मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी आमिर खान, उसके पिता बाबूशाह, मां सितारा और बहन हिना समेत चार लोगों के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट, जान से मारने की धमकी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुद हो हिंदू बताता था आमिर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की यह घटना प्रेम और धोखे की एक जटिल कहानी बयां करती है. मझोला थाना क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के निवासी आमिर खान उर्फ यासीन ने फोन पर खुद को ‘राजा’ बताकर उससे दोस्ती की. पीड़िता ने आरोपी की बातों पर विश्वास कर लिया क्योंकि उसने खुद को हिंदू बताया था. धीरे-धीरे आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करना शुरू कर दिया. इसी संबंध के कारण पीड़िता को एक बेटा और एक बेटी भी हुई, लेकिन आरोपी ने उससे शादी नहीं की।
पुलिस ने की जांच शुरू
मुरादाबाद की मझोला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 69, 127(2), 115 (2), 351 (2), 351 (4), उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सब परिवर्तन प्रतिशोध अधिनियम 2021 की 3 और 5(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वादिनी की शिकायत पर मुरादाबाद की मझोला पुलिस ने यासीन उर्फ राजा खान, बाबू शाह, सितारा और हिना के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है।