Headlines
Loading...
Dharmendra Death: आंखें नम कर देगी ये प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट पोस्ट, धर्मेंद्र की याद में खो जाएंगे आप...

Dharmendra Death: आंखें नम कर देगी ये प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट पोस्ट, धर्मेंद्र की याद में खो जाएंगे आप...

Priyanka Chopra Latest Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने आज सबको हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनकी मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धाजंलि दी है। इस बीच बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का एक पोस्ट सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है। प्रियंका चोपड़ा का ये पोस्ट देख फैंस भावुक हो गए हैं। 

प्रियंका चोपड़ा ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धाजंलि

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दी है। प्रियंका ने लिखा, 'साल 2001 में फिल्मों में मेरा पहला साइनिंग अमाउंट विजयता फिल्म्स से आया था। मेरी शुरुआती हिंदी फिल्में उनके बैनर तले ही बनीं, उनके बड़े बेटे के साथ। उस वक्त मैं मुंबई में किसी को नहीं जानती थी, लेकिन धर्मेंद्र जी और उनके परिवार ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया कि मैं घर जैसा महसूस करने लगी। ये दुख मेरे लिए बहुत पर्सनल है। कुछ लोग सिर्फ फिल्में छोड़कर जाते हैं, कुछ लोग दिल में जगह बनाकर जाते हैं। धर्मेंद्र जी ने दोनों छोड़ा है। उनकी मुस्कान और पर्सनैलिटी का कोई जवाब नहीं था। इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के इतना बड़ा नाम बनाया और पूरा परिवार साथ लेकर चले। सच्चे हिंदी फिल्म हीरो थे। धर्म जी, स्वर्ग में सुकून पाइए। देओल परिवार को मेरी संवेदना। ऊं शांति।'

धर्मेंद्र को लेकर आई थी ये खबर

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र की तबीयत अचनाक से खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 2 दिन बाद ही धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। उस समय भी धर्मेंद्र की मौत की खबरें वायरल हुई थीं। हालांकि देओल परिवार ने कहा था कि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि धर्मेंद्र रिकवर कर रहे हैं और पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। हालांकि अब उनकी मौत से सबको 440 वोल्ट का झटका लग गया है। 

मालूम हो कि धर्मेंद्र ने कई सालों तक बॉलीवुड की दुनिया पर राज किया है। फैंस सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।