IND-A vs SA-A Today Match: तिलक वर्मा की कप्तानी में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय टीम, यहां पढ़ें Today लाइव अपडेट्स...
IND-A vs SA-A LIVE 3rd Unofficial ODI LIVE Cricket Score: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच भी पहले दोनों मैच के वेन्यू, राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में ही खेला जाएगा।इस मैच में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप करने पर होंगी।
भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 विकेट से और दूसरा मैच 9 विकेटे से अपने नाम किया था। पहले मैच में उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबले में निशांत सिंधू समेत सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 132 रन पर ही ढेर कर दिया था। अब तीसरे मुकाबले में देखना होगा कि भारतीय टीम सूपड़ा साफ कर पाती है या नहीं।
दोनों टीमों के स्क्वाड
इंडिया ए: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
साउथ अफ्रीका ए: जेसन स्मिथ, सिनेथेम्बा केशिले, लुआन डी प्रिटोरियस (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान), कोडी यूसुफ, जॉर्डन हरमन, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबायोमजी पीटर, ब्योर्न फोर्टुइन, डेलानो पोटगिएटर, ओटनील बार्टमैन, रुबिन हरमन, त्शेपो मोरेकी, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी।