IND vs SA: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर पर उठे सवाल, क्या VVS Laxman संभालेंगे कमान?...
India vs South Africa: कोलकाता के इडर्न गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 2nd इनिंग में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 93 रनों पर सिमट गई थी। खबरों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद से 15 सालों में भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की है।
भारत-बनाम दक्षिण अफ्रीका 2nd टेस्ट मैच को लेकर अब एक नई खबर आ रही है कि टीम में हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण शामिल हो सकते हैं। जी हां, भारत के स्टार बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण, समय-समय भारतीय टीम के साथ जुड़ते रहते हैं। वो कई बार टेस्ट टीम के साथ तो काभी वनडे टीम के साथ हेड कोच के रूप में जुड़ चुके हैं। अब खबर आ रही है, कि गुवाहाटी में खेले जाने वाले 2nd टेस्ट में हेड कोच के रूप में देखे जा सकते हैं।
गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण?
खबरों के अनुसार मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया का कमान संभाल सकते हैं। जी हां, खबरों के अनुसार किसी निजी कारण से गौतम गंभीर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2nd टेस्ट में मौजूद नहीं रहेंगे और उनकी जगह भारत के स्टार बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण जिम्मा संभालेंगे।
हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण कोच के रूप में शामिल होंगे या नहीं, इसके संदर्भ में BCCI , गौतम गंभीर या वीवीएस लक्ष्मण की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
गुवाहाटी में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
कोलकाता में हार का सामना करने के बाद भारत गुवाहाटी के मैदान में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। यह मैच 22 नवम्बर से लेकर 26 नवम्बर के बीच खेला जाएगा। एक तरफ भारत सीरीज को बराबर करना चाहेगा, तो दूसरी तरफ अफ्रीका इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। इस मैच को आप जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।
भारत की संभावित 11 खिलाड़ी
दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव शामिल हो सकते हैं।