Headlines
Loading...
"एडवेंचर से पहले डर रही थी लड़की", छलांग लगाते ही आया "हार्ट अटैक", हवा में हो गई मौत, Viral Video में सुनाई दे रही चीख...

"एडवेंचर से पहले डर रही थी लड़की", छलांग लगाते ही आया "हार्ट अटैक", हवा में हो गई मौत, Viral Video में सुनाई दे रही चीख...

एडवेंचर के नाम पर लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आते हैं। एडवेंचर से जु़ड़ी ऐसी कई खबरें भी हमारे सामने आती रहती हैं जिसमें लोगों की मौत हो जाती है। इसके बाद भी लोग सबक नहीं लेते हैं। कई लोग तो रील बनाने के चक्कर में इस तरह के खतरे ले लेते हैं। 

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की की हवा में ही मौत हो जा रही है। वीडियो में उसकी चीखें सुनाई दे रही हैं, जो विचलित कर रही हैं। हालांकि "केसरी न्यूज 24 मीडिया नेटवर्क" इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की काफी डर रही है मगर फिर भी उसे एडवेंचर का मजा लेना है, वह डर रही है चिल्ला रही है मगर अपने साथ रिस्क लेने को तैयार हो जाती है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही लड़की पहाड़ से छलांग लगाती है डर के मारे खूब तेज चिल्ला रही है। इसके थोड़ी देऱ बाद उसकी आवाज एकदम शांत हो जाती है, वह अपना शरीर छोड़ देती है। आस-पास मौजूद कर्मचारी और उसके दोस्त उसे आवाज देते हैं मगर उसका कोई जवाब नहीं आता है।
इसके बाद वे लड़की को नीचे उतारते हैं, उसे देखकर उनके होश उड़ जाते हैं, लड़की का शरीर झुका हुआ बेजान पड़ा था। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, यह अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है। एक ने कहा है कि ऐसे एडवेंचर में क्या ही मजा है? दूसरे का कहना है कि मजे के नाम पर किए गए ऐसे एडवेंचर सिर्फ जीवन को जोखिम में डालना है।

तीसरे यूजर का कहना है कि एडवेंचर ने जान लें ली, ऐसे ही लोग reel के कारण real लाइफ को जोखिम में डाल रहे हैं। एक अन्य का कहना है कि ऐसे एडवेंचर जो खतरे से खाली नहीं हैं, इनको किसी भी देश में परमिशन देना ही नहीं चाहिए। वहीं एक ने कहा है कि यह सब करने की क्या जरूरत थी किसको दिखाना था उड़ता तीर ले लिया। अधिकतर लोगों का कहना है कि क्या जरुरत है ऐसी फालतू चीज करने की। ये खेल मेरी समझ से बाहर है।