कुंआरों !! जरा संभलकर खोजों अपनी दुल्हनिया अभिषेक को तो डिजिटल गर्लफ्रेंड ने 49 लाख ₹ का लगा दिया चूना..FIR हुआ दर्ज...
गाजियाबाद। अगर आप भी हमसफर की तलाश के लिए मैट्रिमोनियल साइट का रूख करते हैं तो फिर एक बार यह खबर पढ़ लें। जीवनसाथी की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट पर विजिट करना एक युवक को भारी पड़ गया। प्यार और शादी की मीठी बातों के बीच निहारिका नाम की साइबर ठग ने ऐसा जाल बिछाया कि युवक 15 दिनों के भीतर ही 49 लाख रुपये गंवा बैठा।
वैशाली निवासी पीड़ित अभिषेक चौधरी ने पुलिस को बताया कि मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उनका संपर्क निहारिका नाम की युवती से हुआ। 18 सितंबर को वॉट्सऐप पर मेसेज आया और 20 सितंबर से बातचीत शुरू हुई। युवती ने विश्वास जीतने के लिए बताया कि उसका परिवार जालंधर और दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट का कारोबार करता है। बातों में उसने अभिषेक को फॉरेक्स ट्रेडिंग के बारे में बताया और निवेश के लिए उकसाया।
डॉलर में निवेश के नाम पर की ठगी
युवती ने अभिषेक को ट्रेडिंग के लिए कई लिंक भेजे और रजिस्टर करवाया। उसने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 500 डॉलर से शुरुआत की बात कही। जब अभिषेक सीधे डॉलर में पेमेंट नहीं कर पाए तो ठगों ने टेलीग्राम के जरिए एक 'बेनिफिशियरी अकाउंट' दिया।
आरोपियों ने दावा किया कि यह खाता भारतीय रुपयों को डॉलर में बदल देगा। अभिषेक ने पहले एक लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद मुनाफे के लालच में 8 अक्टूबर को 10 लाख, 15 अक्टूबर को दो बार में 15 लाख, 16 अक्टूबर को 13 लाख और 2 नवंबर को 10 लाख रुपये आरोपियों के बताए खातों में भेज दिए। इस तरह करीब 49 लाख रुपये ठग लिए गए।
टैक्स मांगते ही खुल गई पोल
अभिषेक को हेनटेक मार्केट्स ट्रेडिंग ऐप पर उनके वॉलेट में मोटा मुनाफा दिखाया जा रहा था। पैसे वापस न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने केस दर्ज कराया।