Headlines
Loading...
जौनपुर के प्रोफेसर की मुंबई लोकल ट्रेन में चाकू मारकर हत्या, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कमांडो हैं पिता, आरोपी 12 घंटे में हुआ गिरफ्तार...

जौनपुर के प्रोफेसर की मुंबई लोकल ट्रेन में चाकू मारकर हत्या, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कमांडो हैं पिता, आरोपी 12 घंटे में हुआ गिरफ्तार...

Mumbai Local Professor Stabbed: मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर के दौरान हुए एक छोटे से विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मलाड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय हुई कहासुनी के बाद एनएम कॉलेज के 33 वर्षीय प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले थे। 

न्यूज एजेंसी "केसरी न्यूज 24" के अनुसार, प्रोफेसर कुमार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात कमांडो अनिल कुमार सिंह के बेटे थे। यह वारदात शनिवार शाम को कॉलेज से घर लौटते समय हुई। आरोपी की पहचान ओमकार एकनाथ शिंदे के रूप में की गई है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक शाम 5.40 की स्लो लोकल ट्रेन चर्चगेट से बोरीवली जा रही थी. लोकल मलाड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंचने वाली थी, तभी गेट के पास खड़े होने और पहले उतरने को लेकर आलोक और ओमकार के बीच बहस हो गई. बताया जा रहा है कि आगे महिलाओं के खड़े होने की वजह से आलोक ने उसे रुकने को कहा, जिससे वह भड़क गया. ट्रेन रुकते ही उसने प्लेटफॉर्म पर उतरते समय आलोक के पेट में धारदार हथियार से वार कर दिया. चाकू मारने के बाद, वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।

ओमकार शिंदे (बाईं ओर) और प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह (दाईं ओर)।

ज्यादा खून बहने की वजह से बचाए नहीं जा सके प्रोफेसर

गंभीर रूप से घायल आलोक को तुरंत कांदिवली के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तुरंत जांच शुरू की और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के आईविटनेस के अनुसार, हमले के समय ओमकार नशे में लग रहा था।

कौन है आरोपी?

फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान 27 वर्षीय ओमकार एकनाथ शिंदे के रूप में की. वह पेशे से मेटल पॉलिश का काम करने वाला दिहाड़ी मजदूर है. उसे वारदात के करीब 12 घंटे के भीतर मुंबई के कुरार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. शुरुआती जांच में यह मामला गुस्से में की गई अचानक हिंसा का लग रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की हत्या से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

दो साल पहले ही हुई थी शादी

आलोक कुमार सिंह ने 2024 में ही मुंबई के इस कॉलेज में पढ़ाना शुरू किया था. वह वह नरसी मुंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में मैथ और स्टैटिस्टिक्स के प्रोफेसर थे. दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ मलाड ईस्ट में रहते थे. इस घटना ने एक बार फिर मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं।