बांग्लादेशी-रोहिंग्या मुंबई छोड़ दें, बीजेपी नेता नितेश राणे ने दिया अल्टीमेटम, बोले-15 जनवरी के बाद रहने नहीं देंगे...
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि मैं सभी मुसलमानों के खिलाफ नहीं हूं। जो राष्ट्रवादी मुसलमान हैं, हम उनके साथ हैं, लेकिन मैं दूसरों से कहना चाहता हूं कि मुंबई में जो भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं, वे 15 जनवरी तक अपना सामान पैक कर लें.क्योंकि 16 जनवरी से हम किसी भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या को मुंबई में नहीं रहने देंगे। मैं यह खुली धमकी दे रहा हू्ं. मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुंबई हमारा है, सभी हिंदुओं और राष्ट्रवादियों का है।
कांदिवली की सभा में नितेश राणे ने कहा कि यह मैं खुलेआम धमकी देकर जा रहा हूं. 16 तारीख के बाद एक भी बांग्लादेशी रोहिंग्या को मुंबई में रहने नहीं दिया जाएगा।
हिंदुत्व को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी
नितेश राणे ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें अगर राष्ट्र को मजबूत करना है तो हिंदुत्व को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि क्योंकि भारत देश एक हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि यहां 90 प्रतिशत हिंदू रहते हैं ऐसे में हिंदुत्व को मजबूत करना, हिंदू विचार के पार्षद चुनकर लाना ये हमारी जिम्मेदारी है।
बीएमसी चुनाव के पहले वीडियो वायरल
नितेश राणे का एक वीडियो बीएमसी चुनाव के पहले इंटरनेट पर सामने आया है. इस वीडियो में नितेश कर रहे हैं कि अगर लव जिहाद ओवैसी को देखना है तो पायजामे का नाड़ा खींचकर मैं उसे कई घरों में लेकर जाऊंगा.हमारी हिंदू बहनों की जिंदगी खराब करने का काम इनके ही धर्म के जिहादी मानसिकता के लोग करते हैं।
नितेश राणे कहा अगर फिर भी किसी को देखना है तो वो मुझे बताए मैं उनके पायजामे का नाड़ा खींचकर ले जाऊंगा और उन्हें बताऊंगा और दिखाऊंगा कि लव जिहाद किसे कहते हैं, साथ ही यह भी देखूंगा कि मेरे ऐसा करने के बाद वो क्या करते हैं।