गौतम गंभीर की तानाशाही से भारतीय टीम ने झेली हार, शिवम दुबे की मेहनत भी गई बेकार, न्यूजीलैंड को मिली गिफ्ट में 50 रनों से जीत...
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जिसमें दोनों टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई कीवी टीम के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर रनों का अंबार लगा डाला। ड्वेन कॉनवे और टिम सिफ़र्ट की शतकीय साझेदारी के दम पर मेहमान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 215 रन लगाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 165 रन बनाए और मैच 50 रन से हार गई।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जिसमें दोनों टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई कीवी टीम के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर रनों का अंबार लगा डाला।
ड्वेन कॉनवे और टिम सिफ़र्ट की शतकीय साझेदारी के दम पर मेहमान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 215 रन लगाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 165 रन बनाने में सफल रही। इसी के साथ उसके हाथ मुकाबले (IND vs NZ) में 50 रनों से हार लगी।
IND vs NZ: ड्वेन-टिम की जोड़ी ने तोड़ी भारतीय गेंदबाजों की रीढ़
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (IND vs NZ) को टिम सिफ़र्ट और ड्वेन कॉनवे की जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 100 रन बनाए, जिसमें ड्वेन कॉनवे का 44 रनों का योगदान रहा। हालांकि, 8.2 ओवर में वह अर्शदीप सिंह की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों आउट हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
टिम सिफ़र्ट के बल्ले ने उगली आग
इस दौरान टिम सिफर्ट ने 62 रन की उपयोगी और अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि डैरिल मिचेल ने 39 और ग्लेन फिलिप्स ने 24 रन बनाए। जैकरी फॉक्स 13 रन ही जोड़ सके। रचिन रविंद्र 2 रन, मार्क चैपमैन 9 रन और मैट हेनरी 6 रन बनाकर आउट हो गए।
जहां एक ओर कीवी बल्लेबाज अपना जलवा दिखाते नजर, दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने के लिए लगातार संघर्ष करते नजर आए। कीवी टीम की पारी के दौरान रिंकू सिंह ने फील्डिंग में कमाल दिखाया। ड्वेन कॉनवे के अलावा टिम सिफ़र्ट, ग्लेन फिलिप्स और जैकरी फॉक्स का कैच उनके नाम रहा।IND vs NZ: भारत की खराब शुरुआत
216 रनों के टारगेट को हासिल करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs NZ) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पारी की पहली गेंद पर ही भारत ने अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट खो दिया। अगले ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
ये दो विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह ने मोर्चा संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए और 30 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इससे पहले संजू सैमसन 24 रन और हार्दिक पंड्या 2 रन जड़कर आउट हुए थे।
शिवम दुबे का अर्धशतक भी नहीं दिला पाया भारत को जीत
जहां एक छोर पर भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे ने तेजतर्रार पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। कीवी गेंदबाजी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने 282.60 के स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों में 65 रन जड़ दिए।
इस दौरान उन्हें हर्षित राणा का भी योगदान मिला, जिसके साथ उनकी छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, 14.6 ओवर में वह रन आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया के विकेटों का पतन फिर शुरू हो गया और टीम 165 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट झटकी। जेकब डफ़ी और ईश सोढ़ी 2-2 सफलता हासिल कर पाए। जबकि मैट हेनरी और जैकरी फॉक्स के नाम 1-1 विकेट रही।
गौतम गंभीर की तानाशाही भरी गलती:
चौथे टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए गौतम गंभीर ने ईशान किशन को ड्रॉप किया, जो टीम के लिए गलत साबित हुआ। पिछले तीन मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली इस बल्लेबाज की टीम को विशाखापटनम में टी20 में काफी कमी खली। उनकी गैरमौजूदगी में टीम का टॉप ऑर्डर कमजोर नजर आया और उसे हार का मुंह देखना पड़ा।