भारत की करारी हार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हँसते हुए क्या कहा? बोले- हमने जानबूझकर ऐसा किया...
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने बुधवार को विशाखापट्टनम में 215/7 का स्कोर बनाने के बाद भारत को 18.4 ओवर में 165 रनों पर समेट दिया। शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात छक्के हैं। भारत भले ही विशाखाप्टनम में हार गया लेकिन उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। कप्तान सूर्यकुमार ने एक चैलेंज से पर्दा उठाया़ है, जो टीम ने खुद को दिया था।
सूर्या ने मैच गंवाने के बाद कहा, ''हमने विशाखापट्टनम टी20 मैच में जानबूझकर छह बल्लेबाज खिलाए। हम पांच गेंदबाजों को रखते हुए खुद को चैलेंज करना चाहते थे। उदाहरण के तौर पर अगर हम 200 या 180 रन का पीछा कर रहे हैं और हम देखना चाहते थे कि जल्दी गिरने पर क्या होता है?'' उन्होंने बताया कि टीम टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। कप्तान ने कहा, ''हम उन सभी प्लेयर्स को मौका देना चाहते थे जो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। वरना हम अन्य प्लेयर्स को खिलाते। यह काफी कुछ सीखने वाला मैच रहा।''
भारत ने विशाखापट्टनम में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। सूर्या ने अपने इस फैसले पर कहा, ''हमने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे। लेकिन हम यह देखना चाहते थे कि 180 या 200 रन का पीछा करते हुए दो-तीन विकेट गिरने के बाद हमारे खिलाड़ी कैसी बैटिंग करते हैं? यह एक अच्छा चैलेंज रहा। उम्मीद है कि अगर हमें फिर से मौका मिला तो हम चेज कर सकते हैं। अंत में अच्छी सीख मिली।'' बता दें कि ईशान किशन के चोट के कारण बाहर होने पर भारतीय टीम ने उनके स्थान पर किसी बल्लेबाज की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया।
सूर्या को मानना है कि अगर एक और साझेदारी हो जाती तो बाजी पलट सकती थी। उन्होंने कहा, ''भारी ओस की मौजूदगी में दुबे जैसी एक-दो साझेदारियां मैच का रुख बदल सकती थीं और एक अच्छी पार्टनरशिप से बड़ा फर्क पड़ सकता था। हम 50 रन से हार गए लेकिन कोई बात नहीं।'' दुबे ने हर्षित राणा (13 गेंदों में 9) के साथ छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला शनिवार को तिरुवनंतपुरम में होगा।