Headlines
Loading...
वाराणसी: एसटीएफ के एएसपी विनोद, इंस्पेक्टर अमित समेत चार को वीरता पदक पुरस्कार...

वाराणसी: एसटीएफ के एएसपी विनोद, इंस्पेक्टर अमित समेत चार को वीरता पदक पुरस्कार...

वाराणसी, ब्यूरो। स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह व बैजनाथ राम को राष्ट्रपति वीरता पदक (गैलेंट्री मैडल ) के लिए नामित किया गया है। यह पदक किसी व्यक्ति के जीवन और संपत्ति को बचाने, अपराध रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में दिखाई गई वीरता के लिए दिया जाता है। 

वर्ष 2026 में वीरता पदक पाने वाले एसटीएफ के अधिकारी व जवानों ने वर्ष 2022 में दो लाख रुपये के इनामी बदमाश मनीष कुमार सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया था। मनीष की जरायम जगत में धमक पूर्वांचल के बाहर महाराष्ट्र में महसूस की जाती थी। 

इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने लगातार दूसरी बार वीरता पदक प्राप्त किया 

अमित श्रीवास्तव व दारोगा अंगद यादव को वर्ष 2025 में वीरता पदक मुन्ना बजरंगी के शार्प शूटर और एक लाख के इनामी रहे दीपक वर्मा को वर्ष 2021 में 13 सितंबर को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए मिला था। 

अमित को इससे पूर्व 2015 में पराक्रम पदक, 2018 में प्रशंसा पदक ( रजत ), 2020 में प्रशंसा पदक स्वर्ण, 2024 में अति विशिष्ट उत्कृष्ट मेडल, 2025 में शौर्य के लिए सराहनीय पदक प्राप्त कर चुके हैं।