Headlines
Loading...
कोच गौतम गंभीर का फेवरेट बना चौथे T20 में हार का सबसे बड़ा विलेन, भारत की क्लीन स्वीप सीरीज पर फेरा पानी...

कोच गौतम गंभीर का फेवरेट बना चौथे T20 में हार का सबसे बड़ा विलेन, भारत की क्लीन स्वीप सीरीज पर फेरा पानी...

नई दिल्ली, ब्यूरो। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज नाम कर चुकी टीम इंडिया को चौथे मैच में 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम दुबे ने तूफानी पारी जरूर खेली, लेकिन भारत को जीत के पार नहीं ले जा सके। टीम इंडिया की इस हार का दोषी फैंस हर्षित राणा को ठहरा रहे हैं। हर्षित राणा इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे. इतना ही नहीं, उन्हें शिवम दुबे के रनआउट के लिए भी कोसा जा रहा है, जो भारत के लिए एक मैच पलटने वाली पारी खेल रहे थे।

NZ के बल्लेबाजों ने जमकर पीटा

पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर 215 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें हर्षित राणा की जमकर पिटाई हुई. हर्षित ने 13.50 की सबसे खराब इकॉनमी से रन लुटाए. और तो और उनके कोई विकेट भी नहीं मिला. हर्षित ने चार ओवर में 54 रन दिए. अगर हर्षित 20 रन भी कम देते तो भारत कीवी टीम को 200 रन के अंदर रोकने में कामयाब हो जाता. इस घटिया बॉलिंग के लिए हर्षित राणा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
 

हर्षित राणा का घटिया प्रदर्शन,.बल्ले से भी योगदान नहीं

हर्षित राणा ने दिखाया है कि वह जरूरत पड़ने पर टीम के लिए तेज तर्रार अंदाज में कुछ महत्वपूर्ण रन बटोर सकते हैं. हालांकि, इस मुकाबले में ऐसा देखने को नहीं मिला. वह बल्लेबाजी के दौरान लय ढूंढते नजर आए. हर्षित 13 गेंदों में सिर्फ 9 ही रन बना सके. उन्होंने एक चौका लगाया।

शिवम दुबे का रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की आधी टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 82 रन पर आउट हो चुकी थी. यहां से जिम्मा संभाला, शिवम दुबे ने. दुबे ने तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 15 गेंद में फिफ्टी जड़ दी और स्कोर 145/5 तक पहुंचा दिया. यहां से टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें जाग उठीं. मगर तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारतीय फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई. हर्षित राणा ने सामने की तरफ शॉट खेला, जिस पर गेंदबाज मैट हैनरी का हाथ लगा और गेंद सीधा नॉन स्ट्राइक एंड पर जा लगी. चूंकि, शिवम दुबे क्रीज से बाहर थे तो उन्हें रन आउट दे दिया गया. दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. शिवम दुबे के इस रन आउट का गुस्सा भी हर्षित राणा पर ही निकाला जा रहा है।