Border 2 LIVE:'बॉर्डर 2' का पहला रिव्यू आया सामने, क्रिटिक ने फिल्म को दिए इतने स्टार्स...
Border 2 Box Office Collection Live Updates: सनी देओल कीवॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। खास बात ये है कि इस फिल्म का पहला रिव्यू भी आउट हो गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'बॉर्डर 2' को 4.5 स्टार्स दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि इस फिल्म के डायलॉग्स ही इस फिल्म की जान हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म देखने के बाद आपका सीना देशभक्ति की भावनाओं से भर जाएगा। आइए आपको इस फिल्म से जुड़े दूसरे अपडेट्स देते हैं।
9:15 AM - Border 2 Live Updates: बॉर्डर-1 में कौन-कौन हुआ था शहीद?
सनी देओल (मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी) - सुरक्षित
सुनील शेट्टी (कैप्टन भैरों सिंह) - शहीद
अक्षय खन्ना (लेफ्टिनेंट धर्मवीर भान) - शहीद
जैकी श्रॉफ (विंग कमांडर आनंद) - सुरक्षित
9:00 AM - Border 2 Live Updates: बॉर्डर-1 ने कितनी कमाई की थी?
'बॉर्डर' 10 करोड़ में बनी थी। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 39.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 64.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
8:45 AM - Border 2 Live Updates: कहां देखें 'बॉर्डर 1'?
'बॉर्डर 2' देखने से पहले आपको 'बॉर्डर 1' देखनी पड़ेगी ताकि आप सनी देओल के कैरेक्टर को समझ सकें। आप 'बॉर्डर 1' जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
8:30 AM - Border 2 Live Updates: सेंसर बोर्ड ने नहीं चलाई कैंची
CBFC ने 'बॉर्डर 2' को बिना किसी कट के मंजूरी दी है। जी हां, उन्होंने डायलॉग या एक्शन सीन्स में कोई कट नहीं लगवाया है। हां, लेकिन कुछ बदलाव करने को कहा था। जैसे भारत के झंडे के विजुअल्स बदलना और उस सैनिक का असली नाम जोड़ना जिस पर सनी का किरदार आधारित है।
8:20 AM - Border 2 Live Updates: 'बॉर्डर 2' का रिव्यू
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का पूरा रिव्यू डिटेल में पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
8:15 AM - Border 2 Live Updates: शोज कैंसिल होने की संभावना
फिल्म इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई हिस्सों में 'बॉर्डर 2' के सुबह के शोज कैंसिल होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि कंटेंट तैयार न होने की वजह से UFO Moviez जैसे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने थिएटरों को बताया है कि सुबह 8 बजे और 9 बजे के शुरुआती शोज शायद संभव न हों।
8:05 AM - Border 2 Live Updates: पहले दिन कितना कमाएगी
फिल्म का क्रेज देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि सनी देओल की 'बॉर्डर 2' पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करेगी।
8:00 AM - Border 2 Live Updates: एडवांस बुकिंग
फिल्म की 4,09,117 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग के जरिए ही 17.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।