IND vs NZ 4th T20 Date & Time !! भारत का अगला मैच कब है, न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से जुड़ी सारी जानकारियां देखें...
India Next Match (IND vs NZ 4th T20I): भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज (IND vs NZ T20I Series 2026) में टीम इंडिया 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में 10 ओवर में 154 रनों के लक्ष्य को हासिल करके सबसे जल्दी जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।
अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम अगले दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से चौथे टी20 मैच में मैदान पर उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रही तो विश्व कप के दौरान उसका मनोबल सातवें आसमान पर रहेगा।
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी और उन्होंने 9 विकेट पर 153 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देते हुए सर्वाधिक 3 विकेट झटके और बाद में वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे टी20 की तरह एक बार फिर तेज अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की।
भारत का पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन के रूप में शून्य के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन ईशान किशन के 28 रन पर आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की 20 गेंदों में नाबाद 68 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी और कप्तान सूर्यकुमार यादव की 26 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी के बदौलत भारत ने सिर्फ 10 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। अब सभी को सीरीज के चौथे टी20 मैच का इंतजार होगा, तो आइए जानते हैं कि भारत का अगला मैच कब है।
भारत का अगला मैच कब है? (When Is Next Match Of India)
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच 28 जनवरी (बुधवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। ये पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा मैच होगा। सीरीज में टीम इंडिया 3-0 की बढ़त के साथ ट्रॉफी पर पहले ही कब्जा जमा चुकी है।
कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड चौथा टी20 मैच? (Where Is IND vs NZ 4th T20 Match)
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला चौता टी20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है और यहां फैंस रनों की बारिश की उम्मीद कर सकते हैं।
किस समय खेला जाएगा भारत का अगला मैच? (IND vs NZ 4th T20 Time)
भारत का अगला मैच यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मुकाबला 28 जनवरी 2026 को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।