Headlines
Loading...
INDvsNZ 1st T20 Match TimingToday  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20, जानें  कितने बजे शुरू होगा कहां से देखेंगे मैच...

INDvsNZ 1st T20 Match TimingToday भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20, जानें कितने बजे शुरू होगा कहां से देखेंगे मैच...

IND vs NZ 1st T20 Match Timing Today 2026: इंडियन क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (India vs New Zealand) के बीच अब टी20 सीरीज शुरू हो रही है। पांच मैचों की ये सीरीज विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए आखिरी अग्निपरीक्षा जैसी है जहां उन्हें अगले महीने से शुरू होने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए अपना संयोजन सही बैठाने का मौका मिलेगा। 

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2026 (IND vs NZ T20I Series 2026) में भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं, जिसके सामने खुद के फॉर्म को सुधारने की चुनौती होगी। उधर, मेहमान न्यूजीलैंड टीम की कमान स्पिनर ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के हाथों में होगी। इस सीरीज में भारत के कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी एक बार फिर टी20 क्रिकेट के मैदान में दम लगाते नजर आने वाले हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम आता है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)। इनके अलावा, स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी अंतिम समय में टीम में जगह दी गई है। जबकि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) भी उन खिलाड़ियों में हैं जो पहले टी20 मैच में भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं।

टी20 सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड का पहला मैच कहां होने जा रहा है? (IND vs NZ 1st T20 Match Venue)

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं।

कब होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच? (IND vs NZ 1st T20 Match Date)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 21 जनवरी 2026, बुधवार को खेला जाएगा।


इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज कितने बजे शुरू होगा? (IND vs NZ Match Time)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस 6:30 बजे कराया जाएगा।

मेजबान भारत और मेहमान न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? ( IND vs NZ 1st T20 Match Live Streaming)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर आप देख सकते हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की पूरी टीमें (India And New Zealand T20 Squads)

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और टिम रॉबिन्सन।

मेहमान न्यूजीलैंड टी20 टीम और भारतीय टी20 टीम के बीच होने वाले पहले टी20 मैच को किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं? (India vs New Zealand Match TV Telecast Channel)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर विभिन्न भाषाओं की कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के टी20 में आमने-सामने के आंकड़े (India vs New Zealand Head To Head Stats)

पहला टी20 मुकाबला शुरू होने से पहले आइए जान लेते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आंकड़ों में कौन कितना आगे है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 टी20 मैच हो चुके हैं। इनमें 14 मैचों में इंडिया जीता है। न्यूजीलैंड की टीम 10 टी20 मैचों में भारत को हरा पाई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई हुआ था। 

पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आज तक सिर्फ 1 टी20 मैच खेला गया है जो 2016 में हुआ था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 126 रन बनाए थे। जवाब में उतरी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम सिर्फ 18.1 ओवर में 79 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। उस दिन स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।