बॉलीवुड Randeep-Lin Baby Shower: लिन का धूमधाम से हुआ बेबी शावर, जल्द गूंजने वाली हैं घर में किलकारी...
बॉलीवुड एक्टर रणवीप हुड्डा और मॉडल लिन लैशराम जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। इससे पहले लिन का एक बार मिसकैरेज हो चुका है। लिन ने दूसरी बार कंसीव किया है। घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशी कपल को दोगुनी है। हर एक छोटा मोमेंट दोनों मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। बता दें कि हाल ही में लिन लैशराम का बेबी शावर हुआ जिसमें तमाम सितारे, खास दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।
पारंपरिक तरीके से हुई लिन की गोद भराई
लिन की गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लिन व्हाइट और गोल्डन साड़ी, पिंक ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। बेहद ही सिंपल लुक में लिन अपनी गोदभराई की रस्मों में मशरूफ होती दिख रही हैं। लिन की गोद भराई बेहद ही पारंपरिक तरीके से हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लिन अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। लिन के बेबी बंप को देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही अब घर में छोटा रणदीप या छोटी लिन आने वाली है।
लिन की तस्वीरें देख फैन्स ने किए कमेंट्स
आपको बता दें कि लिन की गोद भराई की तस्वीरें देख फैन्स और सितारों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा- बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें, नजर ना लगे प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं गोद भराई रीति रिवाजों से की जा रही है। वरना कुछ एक्ट्रेसेस तो बेबी बंप दिखाने के चक्कर में बेशर्मी करती हैं। आपको बता दें कि रणदीप और लिन ने साल 2023 में शादी की थी और शादी के ढाई साल बाद दोनों गुड न्यूज सुनाने जा रहे हैं।