RBI में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 46 हजार से ज्यादा की सैलरी के साथ मिलेंगे ये सारी सुविधाएं...
हर एक इंसान का सपना होता है कि वह देश के बड़े संस्थान में काम करें और अच्छी सैलरी ले ताकि उसकी समाज में इज्जत बढ़ें. इसके लिए लोग खूब मेहनत भी करते है. ऐसे में अगर आप भी इन्हीं लोगों में से है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है।
देश के सबसे बड़े संस्थानों में से एक RBI(भारतीय रिजर्व बैंक) ने बंपर वैकेंसी निकली है. RBI ने ऑफिस अटेंडेंट (Class IV) के 500 से ज्यादा पदों पर यह भर्ती निकाली है. इसमें जिस भी उम्मीदवार का सिलेक्शन हो जाता है उसे सरकारी नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी, भत्ते और आने वाले भविष्य में प्रमोशन के भी मौके मिलेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इस भर्ती के बारे में...।
वैकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल
RBI ने ऑफिस अटेंडेंट के लिए कुल 572 पदों पर भर्ती निकाली है जो कि देश के अलग-अलग जगहों में है. इनमें लखनऊ, कानपुर, पटना, भोपाल, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर सहित कुल 14 ऑफिस शामिल है. इस वैकेंसी की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए उम्मीदवार को केवल 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया 4 फरवरी को खत्म हो जाएगी।
क्या होता ऑफिस अटेंडेंट का काम?
आपको बता दें कि RBI यानी Reserve Bank of India में ऑफिस अटेंडेंट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होते है. ऑफिस अटेंडेंट का काम ऑफिस से जुड़ें रोजाना कामों को संभालना होता है. इसमें फाइल्स और रिकॉर्ड मेंटेंन करना, ऑफिस की फाइल्स से लेकर सामान एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाना, डाक भेजा, सेक्शन या डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी समेत कई काम होते है. कहा जाता है इससे बैंक अपना काम सही ढंग से बिना किसी परेशानी के करता है।
कितनी होगी सैलरी?
अब सवाल आता है कि आखिर इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी कितनी मिलेगी? तो बता दें कि RBI ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक सैलरी 24250-53550 रुपए तय किया गया है. स्टार्टिंग में बेसिक पे 24250 होगा. बेसिक पे और सारे भत्तों को मिलाया जाए तो ऑफिस अटेंडेंट की मंथली ग्रॉस सैलरी(बिना HRA के) लगभग 46209 रुपए होगी. इसके अलावा 15% HRA भी दिया जाएगा, जिससे की सैलरी और बढ़ जाएगी।
क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं?
आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट का पद केवल वेतन तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंक अपने कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं भी देता है. वित्तीय सुरक्षा के लिए जहां इसमें ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (GTLI), ग्रेच्युटी और न्यू पेंशन स्कीम (NPS) जैसे प्रावधान हैं, वहीं जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए नॉलेज अपडेशन, फर्निशिंग और कन्वेंस अलाउंस दिए जाते हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा, एजुकेशन रीइम्बर्समेंट, लीव फेयर कंसेशन (LFC) और यहां तक कि चश्मे व कॉन्टैक्ट लेंस जैसे खर्चों पर भी रीइम्बर्समेंट की सुविधा मिलती है।
नौकरी के दौरन मिल सकता है प्रमोशन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर करियर की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए भविष्य में आगे बढ़ने के शानदार अवसर उपलब्ध हैं. आरबीआई स्टाफ रेगुलेशन और विभागीय प्रमोशन नीति के तहत कर्मचारियों को प्रमोशन दी जाती है. हालांकि, ऊंचे पदों पर पहुंचने के लिए कर्मचारियों को समय-समय पर आयोजित होने वाली विभागीय परीक्षाओं को पास करना जरूरी होता है।