Headlines
Loading...
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI लगभग हुई तय, कृष्ण-हर्षित बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका...

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI लगभग हुई तय, कृष्ण-हर्षित बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका...

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया था। मैच में भारतीय टीम को 284 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि सीरीज डिसाइडर रहने वाला है।

जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल होगी, ट्रॉफी वहीं लेकर जाएगी। जबकि इस निर्णायक मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन भी लगभग तय हो चुकी है। माना जा रहा है कि इंदौर वनडे से प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह इन दो खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

प्रसिद्ध-हर्षित पर गिर सकती है गाज

राजकोट वनडे में भारत (Team India) की शर्मनाक हार का कारण प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा की बेहद साधारण गेंदबाजी को माना जा रहा है। हालांकि, हर्षित राणा ने शुरुआती पांच ओवरों में बेहद कमाल की गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरे स्पेल में उनकी जमकर कुटाई हुई।

हर्षित ने जहां पहले पांच ओवरों में केवल 17 रन दिए थे तो आखिरी 4.3 ओवर में उन्होंने 35 रन लुटा दिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पुरानी गेंद से अधिक असरदार नहीं दिख रहे हैं, जिसके कारण उन्हें तीसरे वनडे से ड्रॉप किया जा सकता है।

हर्षित के अलावा प्रसिद्ध का पत्ता भी टीम (Team India) से कट सकता है। उन्होंने राजकोट वनडे में फेंके 9 ओवर में 49 रन लुटा दिए थे, जबकि इस दौरान उन्होंने केवल एक विकेट लिया था। यही कारण है कि टीम प्रबंधन इन दोनों खिलाड़ियों को इंदौर वनडे से बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

इन दो खिलाड़ियों की हुई एंट्री

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में अगर प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह और आयुष बदोनी को मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है जो कि भारत (Team India) के लिए नई और पुरानी गेंदों से तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

अर्शदीप ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेले दो मैचों में 7 विकेट लिए थे, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल था। वहीं, हर्षित की जगह आयुष बदोनी को शामिल किया जा सकता है, जो कि आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी से विकेट चटकाने की काबिलियत भी रखते हैं।

Team India: निर्णायक होगा रविवार इंदौर का मुकाबला

रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाला मुकाबला भारत (Team India) और न्यूजीलैंड दोनों के लिए बेहद निर्णायक रहने वाला है, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वहीं ट्रॉफी को अपने पास रखेगी।

वहीं, ये मुकाबला कप्तान शुभमन गिल के करियर के लिए भी काफी अहम होने वाला है, क्योंकि जब से उन्हें कप्तान बनाया गया है, तब से उनकी कप्तानी में लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अगर भारत ये मैच गंवाता है तो शुभमन की कप्तानी पर गाज गिरने का खतरा बढ़ सकता है।

जबकि कोच गौतम गंभीर के कोचिंग करियर के लिए भी यह सीरीज बेहद अहम होगी। बता दें कि, जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में डोमिनेंट किया था, उसे देखकर तीसरा मुकाबला बेहद धमाकेदार और सुपर हिट होने की उम्मीद है।