UP news
बुलंदशहर : एसपी और एएसपी स्कूटी से निकले, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का दिया संदेश

बुलंदशहर । यातायात माह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी और सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई और हेलमेट बाइक रैली का नेतृत्व किया। रैली का शुभारंभ पुलिस लाइन से प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया।
पुलिस लाइन से शुरु हुई हेलमेट जागरुकता बाइक रैली का शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन में जाकर समापन हुआ।

रैली में शामिल पुलिस अधिकारी एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने हेलमेट लगाकर रैली के जरिए आम जनमानस को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
