आईसीसी वर्ल्ड कप रैंकिंग न्यूज़
आईसीसी वर्ल्ड कप रैंकिंग : न्यूजीलैंड ने भारत से छीना नंबर 1 का ताज, पाकिस्तान को भी हुआ नुकसान,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : ICC World Cup Super League Points Table 2023: केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार रात पाकिस्तान को कराची में खेले गए दूसरे वनडे में 79 रनों से धूल चटाते हुए तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

इस जीत के साथ कीवी टीम ने वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में भारत से नंबर 1 का भी ताज छीना है। न्यूजीलैंड के अब वर्ल्ड कप सुपर लीग में 140 अंक हो गए हैं और वह इस सूची के टॉप पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड की इस कामयाबी से भारत और पाकिस्तान को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है। टीम इंडिया 139 अंकों के साथ दूसरे तो पाकिस्तान 130 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है।

बात प्वाइंट्स टेबल की अन्य टीमों की करें तो इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश 120 प्वॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवे व छटे स्थान पर हैं।इस सूची में अफगानिस्तान 115 प्वाइंट्स के साथ 7वें तो वेस्टइंडीज 88 अंकों के साथ 8वें पायदान पर हैं।बता दें, सुपर लीग की इस प्वाइंट्स टेबल में भारत समेत कुल टॉप 8 टीमें ही सीधा वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वाली फाई करेगी, वहीं अन्य दो टीमों का फैसला क्वालीफायर मैचों के जरिए होगा। इस सूची में टॉप 8 से बाहर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों टीमें कैसे वापसी करती हैं।
क्या है वर्ल्ड कप सुपर लीग,,,,,,,

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का यह पहला संस्करण है। इस लीग के जरिए भारत के अलावा 7 अन्य टीम वर्ल्ड कप 2022 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। बाकी बची दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किए जाएंगे। सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को 4 घर में और 4 बाहर यानि कि कुल 8 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। हर सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलेंगे, तो टाई/परिणाम नहीं निकले पर 5 अंक मिलेंगे।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धोया
