Headlines
Loading...
यूपी के शहरों से बाइक चुराकर बिहार में कम रेट पर बेचते थे बदमाश, तीन आरोपी गिरफ्तार...

यूपी के शहरों से बाइक चुराकर बिहार में कम रेट पर बेचते थे बदमाश, तीन आरोपी गिरफ्तार...

सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की छह बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस मामले में फरार उनके दो अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। 

क्या है पूरा मामला? 

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एएसपी अनिल कुमार व सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने बाइक चोरों के बारे में सूचना दी। कांशीराम आवास चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह, चुर्क चौकी प्रभारी विनोद यादव, लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह और एसआई जितेंद्र सरोज की टीम ने रौंप घसिया बस्ती के पास पहुंचकर वहां खड़े संदिग्धों से पूछताछ शुरू की।

अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी भागे
इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति मौके से भाग गए, जबकि तीन को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर झोपड़ी के अंदर रखी चोरी की छह बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बाइक विभिन्न जगहों से चुराकर यहां छिपाकर रखा है। इसे पिकअप में लादकर बिहार ले जाने की तैयारी थी, जहां नंबर प्लेट बदलकर कम दामों में बेच देते।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में लखनवार खुर्द निवासी सत्यम चौबे, दिलीप यादव, मझिगांव चौबे निवासी देवराज चौबे उर्फ राज शामिल हैं। आरोपियों ने अंधेरे में भागने वाले युवकों की पहचान बभनौली निवासी राहुल और शाहगंज थाना क्षेत्र के बराक निवासी चिरंजीव उर्फ आर्यन के रूप में की। एएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।