वाराणसी चौबेपुर थाने में रील बनाने वाले हुए दो युवक गिरफ्तार, ढाई लाख की साइबर धोखाधड़ी समेत पढ़ें- जिले की अन्य कई खबरें...
वाराणसी जिले की खबरें, न हो जेल से रिहा हो गईली... गाने पर थाने से निकलते हुए की रील बनाने वाले दो आरोपियों को चौबेपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। दोनों ने आरोपियों ने पुलिस ने थाने में उठक बैठक कराई। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि थाने के बाहर से पान की दुकान पर बैठे दो युवकों ने रील बनाई। वीडियो बनाने के आरोपी अतुल सोनकर निवासी रौना कलां और राहुल राजभर निवासी मुनारी को गिरफ्तार किया गया। दोनों को जेल भेजा गया। शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस हरकत में आई।
चिकित्सक से 2.50 लाख की साइबर धोखाधड़ी
वाराणसी जिले की खबरें देखें :: चिकित्सक के संग बैंक खाते से 2.50 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। रोहनिया थाने में पीड़ित ने रविवार को साइबर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर सौरभ विहार कॉलोनी निवासी डॉ. बृज भूषण सिंह ने पुलिस को बताया कि 20, 21 व 22 अगस्त 2025 को बैंक खातों से बिना मेरी अनुमति के यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी हुई। लगभग 2.30 लाख रुपये अज्ञात बैंक खातों में यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर हुई है। इसकी सूचना तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 21 अगस्त की शाम और 22 अगस्त को भी दर्ज कराई है। रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया गया है।
ट्रेन यात्री से मोबाइल छीनने वाला पुलिस चौकी से भागा
ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीनने का आरोपी रविवार को लाट भैरव पुलिस चौकी से फरार हो गया। आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा स्थित रेलवे के गेट नंबर 27 के पास रविवार रात करीब 8 बजे चलती ट्रेन में आरोपी सनी राजभर ने डंडा मार कर यात्री का मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद चौबेपुर निवासी विशाल ट्रेन से कूद गया और दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। आरोप को लेकर लोग लाट भैरव पुलिस चौकी पर पहुंचे। पुलिस विशाल से घटना के बारे में बातचीत कर रही थी कि कि युवक पुलिस चौकी से फरार हो गया। इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि इस बारे में चौकी इंचार्ज से जानकारी मांगी गई है।
पति ने पत्नी समेत ससुराल के 8 सदस्यों पर दर्ज कराया केस
पत्नी समेत ससुराल के 8 लोगों के खिलाफ पति ने मारपीट समेत अन्य आरोपों में चौबेपुर थाने में केस दर्ज कराया। उमरहा निवासी पीड़ित टिंकू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि पत्नी निकिता गुप्ता का व्यवहार ठीक नहीं है। आए दिन विवाद करती है। उसके मायके पक्ष (पिता, माता, भाई, चाचा आदि) वाले उसे प्रोत्साहित करते हैं।
पत्नी निकिता 16 अगस्त 2025 को शाम लगभग 4:30 बजे अपने मायके से पिता दिनेश कुमार गुप्ता, माता सीमा देवी, भाई निलेश कुमार, चाचा नितिन सिंह, बहन नीलम देवी, गौरव साव व 4-5 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर पहुंची और सभी की पिटाई की। माता विजयलक्ष्मी एवं मौसी सुमन मोदनवाल के बीच-बचाव करने पर निकिता गुप्ता ने उन्हें दांत से काटकर घायल कर दिया। लगातार फर्जी मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रही है। पतेरवा बाजार, सारनाथ स्थित जमीन अपने नाम कराने को लेकर विवाद करती है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेन्द्र यादव थाना ने बताया कि सात नामजद एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत मामले में चार पर केस दर्ज
बाबतपुर एयरपोर्ट पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मनोज कुमार की मौत मामले में चार आरोपियों के खिलाफ फूलपुर थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया। पत्नी किरण की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। किरण ने पुलिस को बताया कि पति मनोज ने कुछ रुपये सूदखोरों से लिए थे, जिसके बदले में कई गुना ज्यादा रुपये दे चुके थे लेकिन उसके बाद भी सूदखोर रुपये मांग रहे थे। इससे तंग आकर दो सितंबर को पति ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और 2 दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सूदखोर उसके बाद भी रुपये की मांग करते रहे। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बाबतपुर निवासी अरविंद ओझा, सुरेंद्र मिश्रा, गौतम मौर्य व ओमप्रकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत दर्ज किया गया है।
राजातालाब में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग
राजातालाब में ग्रामीणों ने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेन गुजरने के दौरान क्रॉसिंग बंद होने पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है। क्रॉसिंग खुलने के बाद जाम लग जाता है, यातायात सामान्य होने में लगभग आधा घंटा लग जाता है। राजकुमार गुप्ता, नीरज पांडेय ने बताया कि ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर कई बार हस्ताक्षर अभियान चलाकर रेलवे को भेजा गया है लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।
जलभराव से नाराज लोगों ने पार्षद पति को बनाया बंधक
गड्ढे और जलभराव से नाराज लोगों ने रविवार को सीर गोवर्धनपुर में चक्काजाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद गीता सिंह के पति राम सिंह उर्फ कल्लू पहलवान को मौके पर बंधक बनाकर तत्काल समाधान की मांग की। इसके बाद नगर निगम के जेई पंकज सिंह मौके पर पहुंचे। रात से सड़क की मरम्मत शुरू कराने और तीन दिनों के अंदर काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। विभागीय अधिकारियों से लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद कार्य न होने पर क्षेत्रीय जनता सड़क पर उतरी। विरोध करने वालों में बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव, अजय फौजी, लाल बहादुर यादव मौजूद रहे।
साइबर ठगों ने गैराज संचालक के बैंक खाते से उड़ाए 75 हजार
साइबर जालसाजों ने गैराज संचालक रंजीत कुमार पटेल के बैंक खाते से 75 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने जंसा थाने में रविवार को केस दर्ज कराया। जंसा थाना क्षेत्र जलालपुर निवासी रंजीत पटेल ने पुलिस को बताया कि बैंक खाते से चार बार में 75880 रुपये कट गए। न तो किसी को ओटीपी बताया और न ही खाते का विवरण किसी से साझा की। तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक से ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल मांगी गई है और साइबर सेल की टीम भी जांच में लगी हुई है।
मकान का छज्जा निकालने पर मारपीट, आठ पर केस दर्ज
शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर तलियां में रविवार को रास्ते में मकान का छज्जा निकालने से मना करने पर आरोपियों ने दंपती की पिटाई कर दी। पीड़ित दंपती की तहरीर पर एक नामजद समेत सात पर शिवपुर थाने में केस दर्ज किया गया।
पीड़िता प्रतिभा सिंह ने पुलिस को बताया कि 12 फीट के रास्ते पर कॉलोनी के धनंजय मकान निर्माण के दौरान खिड़की का छज्जा निकाल रहे हैं, जिससे रास्ता अवरुद्ध होगा। कॉलोनी के लोगों के साथ मना किया तो सभी ने मारपीट की। पति गौरव सिंह की पिटाई की, बीच बचाव में मुझे भी लाठी डंडे से मारा। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि नामजद समेत आठ पर केस दर्ज किया गया है।
जमीन विवाद में मारपीट, छह घायल
चोलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष का केस दर्ज किया है। घायलों को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मूलचंद की तहरीर पर विजय, धर्मेंद्र, अमित, लालचंद, रमेश और लालचंद की तहरीर पर मूलचंद, हरेंद्र, वीरेंद्र, सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सड़क पर शराब पीने वाले पांच आरोपियों का चालान
सड़क पर अतिक्रमण करने वालों और सड़क पर दुकानों के सामने शराब पीने वालों के खिलाफ कैंट पुलिस ने रविवार की रात अभियान चलाया। पांडेयपुर ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर ठेले के पास खड़े होकर शराब पीने वालों पांच आरोपियों का चालान किया गया। बाद में सभी को माफीनामा के बाद रिहा किया गया। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मुजफ्फपुर निवासी सुनील कुमार मिश्रा, श्रेयांश सिंह, टकटकरपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बलुआ रोड सारनाथ निवासी प्रमोद कुमार और सलारपुर सारनाथ निवासी देवीलाल सोनकर का चालान किया गया है।
परमानंदपुर में पेड़ की डाली गिरी, 8 घंटे गुल रही
रोहनिया इलाके के परमानंदपुर में पेड़ की डाली गिरने से बिजली का तार टूट गया। इससे शनिवार की आधी रात से बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर फोन कर आपूर्ति की जानकारी मांगी लेकिन नहीं मिल सकी। शनिवार की रात एक बजे से गुल बिजली अगले दिन रविवार की सुबह 9 बजे आ सकी। जेई रोहित कुमार ने बताया कि रात में ही टूटे तार को बदल दिया गया।
कादीपुर में आरओबी का काम बंद होने के विरोध में उतरे ग्रामीण
कादीपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम एक महीने से बंद होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरब्रिज निर्माण से न केवल जाम और दुर्घटनाओं की समस्या खत्म होगी बल्कि आने जाने में भी राहत होगी। इसके बाद रेलवे की ओर से निर्माण कार्य नहीं शुरू करवाया जा रहा है।
चौबेपुर ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि करीब एक माह पूर्व ही रेलवे को एक पत्र भेजा गया था। इसके बाद भी रेल आवागमन प्रतिबंधित करने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है। प्रधान ने वरिष्ठ खंड अभियंता धीरज श्रीवास्तव से बातचीत की, जिस पर अभियंता ने इस दिशा में जल्द ही फैसला लेने का आश्वासन दिया है। इस दौरान अजीत विश्वकर्मा, आकाश गुप्ता,गोल्डी सोनकर,सोनू जायसवाल,अनिल कुमार,अनूप बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिंग रोड पर दो कार की टक्कर, सात लोग घायल
बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे पर शनिवार की रात दो कार की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। सभी को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। चंदौली के हिमांशु सिंह और उनके पिता चंद्रशेखर सिंह, सुधांशु सिंह (33) अयोध्या से लौट रहे थे। दूसरी कार में गोपीगंज से मऊ पीएटी परीक्षा देने जा रहे छह युवक थे। इनमें प्रशांत कुमार (26), मोनू (26), सत्य प्रकाश (25), गोविंद (25) और संदीप (25) घायल हो गए। तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर-मोहांव ओवरब्रिज पर रविवार की सुबह अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार विशाल गुप्ता (25) घायल हो गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहलोलपुर निवासी विशाल गुप्ता अपनी बाइक से शहर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस का सूचना दी और अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक की पिटाई, अचेतावस्था में छोड़कर भागे
राजातालाब थाना क्षेत्र के बढ़ैनी गांव में शनिवार की रात अमित सिंह उर्फ गोलू 32 वर्ष की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। अचेतावस्था में अमित को पुलिस ने बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। परिजनों ने उसे अखरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मिर्जापुर चुनार के कुशहा निवासी अमित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि छह से सात की संख्या में युवकों ने मारा पीटा है। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि खाने पीने के दौरान मारपीट हुई है। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई होगी।
सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लंका पुलिस ने ढूंढ़े पांच मोबाइल
लंका पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए पांच मोबाइल को बरामद किया और रविवार को मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोज निकाला।
जुए के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, छह आरोपी गिरफ्तार
रोहनिया थाना क्षेत्र के करनाडाडी गांव में पुलिस ने रविवार को जुआ के फड़ पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। फड़ से 8400 रुपये नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ढोलापुर निवासी भोला प्रसाद, दूधनाथ पटेल, सुभाष व करनाडाडी निवासी ब्रिजेश कुमार, विकास कुमार, रामराज शामिल हैं।
छह साल की मासूम से छेड़खानी, 58 साल का आरोपी गिरफ्तार
रामनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में छह साल की मासूम के साथ छेड़खानी में 58 वर्ष के आरोपी अमरनाथ गिरी को पुलिस ने रविवार को बंधा रोड से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमरनाथ जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के दरीबा का निवासी है। बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार की दोपहर अमरनाथ गिरी अपने बेटी-दामाद से मुलाकात के लिए आया था। इस बीच पड़ोस में किराये पर रहने वाली एक महिला अपनी बेटी को घर में बैठाकर बाजार चली गई। आरोप है कि इस बीच अमरनाथ ने बच्ची के संग छेड़खानी की। मां के घर पहुंचने पर बच्ची ने घटना की जानकारी दी थी।