Headlines
Loading...
पीएम नरेंद्रमोदी ने G 20 सम्मेलन को किया संबोधित कहा- द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कोरोना वायरस महामारी सबसे बड़ी चुनौती !

पीएम नरेंद्रमोदी ने G 20 सम्मेलन को किया संबोधित कहा- द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कोरोना वायरस महामारी सबसे बड़ी चुनौती !

KESHARI NEWS24

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 वें जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन 21 व 22 नवंबर को होगा। यह शिखर सम्मेलन को 'सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का एहसास' विषय पर आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि सऊदी अरब पहली बार इस सम्‍मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस सम्‍मेलन के जरिए सऊदी अरब की नजर विश्‍व की दूसरी उभरती आर्थिक शक्तियों के साथ अपने संबंधों को सुधारने पर जरूर होगी।


बता दें कि जी-20 देशों के नेताओं की इस साल की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले इसी साल मार्च में बैठक हुई थी। इस जी-20 की स्थापना साल 1999 में हुई थी। पहले इस सम्मेलन में अलग-अलग देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर हिस्‍सा लेते थे। साल 2008 में इसमें देशों के प्रमुखों को शामिल किया गया। इस फैसले का तात्कालिक मकसद 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट पर प्रभावी तरीके से मंथन था। जी-20, 20 देशों का एक समूह है। इसमें अमेरीका, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने कहा कि कोविड के बाद 'कहीं से भी काम दुनिया में नयी सामान्य बात होगी, जी20 के डिजिटल सचिवालय के गठन का सुझाव भी दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने समूह-20 में कोविड-19 महामारी को मानवता के इतिहास में बदलाव का अहम बिंदू करार देते हुए इसे द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दुनिया के सामने आई सबसे बड़ी चुनौती बताया। 


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रह पृथ्वी के प्रति संरक्षण की भावना हमें स्वस्थ व समग्र जीवनशैली के लिए प्रेरित करेगी। हमने समूह-20 के कुशल कामकाज के लिए डिजिटल सुविधाओं को और विकसित करने की खातिर आईटी के क्षेत्र में भारत की विशषेज्ञता की पेशकश की। जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सार्थक चर्चा हुई, विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समन्वित प्रयासों से महामारी से जल्द उबरने में मदद मिलेगी।

जी-20 सम्मेलन शुरू हो चुका है, थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको संबोधित करेंगे। दुनियाभर के नेता कोविड-19 महामारी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच यह शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जी-20, 20 देशों का एक समूह है। इसमें अमेरीका, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ हैं।