कप्तान बेन स्टोक्स की टॉस पर एलिस्टेयर कुक को आया गुस्सा, बोले- 'भारत के पास अब मैच का पूरा कंट्रोल', स्कोर भारत 3/359 रन...
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जब बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, तब सभी को लगा कि यह एक रणनीतिक चाल है। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता, भारत ने जिस तरह से रन बटोरे, उसने इंग्लिश फैसले पर सवाल खड़े कर दिए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। इसी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने स्टोक्स को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस फैसले ने भारत को मुकाबले में गेम कंट्रोल करने का पूरा मौका दे दिया।
वहीं इस मुकाबले की सबसे बड़ी चर्चा साईं सुदर्शन के नाम पर भी रही। दरअसल अपने डेब्यू मैच में साईं सुदर्शन कमाल नहीं दिखा सके। सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। लेकिन इंटरनेशनल में उनका जलवा नहीं दिखा। हालांकि इसके बाद भी भारत ने अपनी बल्लेबाजी को कम नहीं होने दिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने डंटे रहे।
बेन स्टोक्स की कप्तानी पर भड़के एलिस्टेयर कुक
दरअसल एलिस्टेयर कुक ने बीबीसी से बातचीत में बेन स्टोक्स के टॉस फैसले पर खुलकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, “गर्मी बहुत ज्यादा है और अगर आप पहले गेंदबाजी करते हैं तो दिनभर पसीना बहाना तय है। अगर आप विपक्षी टीम को आउट नहीं कर पाए, तो फिर वो पूरे दिन स्कोर बनाते हैं और आप थकते जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में पहला खेलने वाली टीम को गेम को अपने हिसाब से सेट करने का सबसे बड़ा मौका मिलता है। स्टोक्स ने वही गलती कर दी जो एक कप्तान को नहीं करनी चाहिए थी।” कुक ने साफ कहा कि इस फैसले से इंग्लैंड शुरुआत से ही बैकफुट पर चला गया। भारत की बल्लेबाजी देखकर लगता है कि अब टीम इंडिया गेम को ड्राइव करेगी और इंग्लैंड को मैच में वापसी के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
भारत की दमदार शुरुआत ने बढ़ाया इंग्लैंड का टेंशन
दरअसल भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रन की तेज और ठोस पारी खेली। केएल राहुल ने 42 रन, जबकि शुभमन गिल 127 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हैं। ऋषभ पंत ने भी 65 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को मजबूत किया। दिन खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 359 रन था। तीसरे विकेट के बाद गिल और पंत ने 130 रन की साझेदारी कर इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है। बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाजों को कोई खास कामयाबी नहीं मिली। भारत की बल्लेबाजी ने साफ कर दिया कि टॉस का फैसला इंग्लैंड के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है।