धीरेंद्र शास्त्री की महंगी जैकेट और चश्मे पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले, 'इनके अनुयायी लोग अगर...'
Dhirendra Shastri Controversy: बागेश्वर धाम के प्रमुख और मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महंगी जैकेट और चश्मा पहनने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लोग उनके पहनावे को लेकर सवाल उठा रहे हैं, जिस पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि केवल कीमती वस्तुएं पहन लेने से हम उनको कोई दोष नहीं दे सकते हैं। हो सकता है कि उनके किसी अनुयायी ने ये दे दिया होगा, तो क्यो उसे उठाकर फेंक देंगे?
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री की जैकेट और चश्मे पर मचे बवाल पर कहा, "इनके अनुयायी लोग अगर इनको कोई कीमती वस्तु दे देते हैं, तो उन्होंने उसे धारण कर लिया होगा। खरीदा ही है, पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं, अभी तक इसका प्रमाण नहीं आया है। उन्होंने कीमती वस्तुएं धारण कर रखी हैं, हो सकता है कि किसी धनवान व्यक्ति ने चढ़ा दिया, तो क्या उसे उठाकर फेंक देंगे, पहन लिया होगा।"
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने और क्या कहा?
साधु की गरिमा के सवाल पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, "गरिमा और मर्यादा के बारे में वो समझे तब न, उनको चाहिए कि जिन परिस्थिति में वो हैं, वो समझे कि लोग इसका गलत अर्थ लगा सकते हैं, लेकिन अगर वो नहीं लगा रहे हैं, तो केवल कीमती वस्तुएं पहन लेने से हम उनके दोष नहीं दे सकते हैं।"
धीरेंद्र शास्त्री ने दी थी ये सफाई
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों फिजी में हनुमंत कथा कर रहे हैं. इस दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने महंगे ब्रांड की जैकेट और Gucci का चश्मा पहना है, जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई. धीरेंद्र शास्त्री ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि हमें ठंड लगी तो एक बच्ची, जिसने दीक्षा ली है, उसने महंगी जैकेट दे दी. 60-65 हजार रुपये की रही होगी।
उन्होंने कहा कि समुद्र में गए तो, बचने के लिए हमने चश्मा लगा लिया, वो भी महंगा. लोग कह रहे हैं बाबा के जलवे देखो, कुछ तो कह रहे हैं, ऐस देखो. कुछ कह रहे हैं मजे तो इन्हीं के हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा, "10 रुपये का आदमी, नाचने वाला, गंदे चरित्र का आदमी दो लाख की जैकेट पहन सकता है, तो महात्मा अगर 60 हजार की पहन लेता है, तो तेरे पेट में दर्द होता है।"