Headlines
Loading...
लखनऊ ::आज रविवार उत्तर प्रदेश की प्रमुख 50 खबरें... इंग्लैंड पारी स्कोर 465, भारत लीड 6 रन

लखनऊ ::आज रविवार उत्तर प्रदेश की प्रमुख 50 खबरें... इंग्लैंड पारी स्कोर 465, भारत लीड 6 रन


लखनऊ :: आज रविवार 22जून 2025 उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें अपडेट जारी हैं 

*गृह मंत्रालय में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, डायरेक्टर पदों पर निकली भर्ती!...

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गृह मंत्रालय में सुनहरा अवसर है। मंत्रालय ने डायरेक्टर (Director) के 12 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को संबंधित शैक्षणिक योग्यता व अनुभव होना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि: नोटिफिकेशन जारी होने के 60 दिन के भीतर। वेतनमान: ₹1,23,100 से ₹2,15,900 प्रति माह। विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रारूप के लिए जल्द ही पूरा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

*PM मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से की वार्ता, तनाव कम करने पर दिया ज़ोर...

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने हालिया घटनाओं और क्षेत्रीय अस्थिरता पर गहरी चिंता जताई। पीएम मोदी ने तत्काल तनाव कम करने और संवाद व कूटनीति को प्राथमिकता देने की अपील की। अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले और फोर्डो परमाणु केंद्र को नुकसान की पुष्टि सैटेलाइट तस्वीरों से हुई है। इस पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव और चीन ने सैन्य हस्तक्षेप पर चिंता जताई है और शांति व कूटनीति को ही समाधान बताया है। मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – “हमने विस्तार से चर्चा की, और शांति व स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

*ईरान में फंसे बलिया के 5 जायरीन, सपा सांसद सनातन पांडेय ने की मोदी सरकार से सुरक्षित वापसी की मांग...

बलिया जिले से ईरान की धार्मिक यात्रा पर गए पांच जायरीन वर्तमान युद्ध संकट के कारण वहीं फंसे हुए हैं। इन जायरीन की सुरक्षित वतन वापसी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सांसद पांडेय ने कहा कि ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे तनाव के कारण वहां रहना आम नागरिकों के लिए बेहद जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय से अपील करते हुए कहा कि "बलिया के ये पांच श्रद्धालु भारतीय नागरिक हैं और सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें हर हाल में सुरक्षित वापस लाया जाए।" पांडेय ने यह भी कहा कि वे संसद के माध्यम से भी इस मुद्दे को उठाएंगे और इन जायरीन के परिवारजनों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह "ऑपरेशन सिंधु" जैसे मिशन को तेजी से आगे बढ़ाए और हर फंसे हुए भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे।

*अमेरिकी हमले में ईरान का फोर्डो परमाणु केंद्र तबाह, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा...

आज रविवार तड़के अमेरिका ने ईरान के भूमिगत फोर्डो परमाणु केंद्र पर बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से हमला किया। 30,000 पाउंड वजनी छह बंकर बस्टर बमों से किए गए इस हमले में केंद्र को भारी नुकसान पहुंचा। सैटेलाइट तस्वीरों से पहाड़ के भीतर बने केंद्र के एंट्री पॉइंट के तबाह होने की पुष्टि हुई है। फोर्डो ईरान के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम था। यहां 2700 सेंट्रीफ्यूज 60% तक यूरेनियम संवर्धन में सक्षम थे जो तीन हफ्तों में नौ परमाणु हथियार बनाने की क्षमता देता। डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया: "अब या तो शांति होगी या विनाश। ईरान को जंग खत्म करनी होगी, नहीं तो अगले लक्ष्यों पर हमला तय है।"

*एक टेंट, दो बिल – सीएम कार्यक्रम में डबल पेमेंट का खेल! खुलासा होते ही अधिकारियों के उड़े होश...

उत्तर प्रदेश के गोंडा में पार्वती अरगा झील पर 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बड़ा वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। महेंद्र सिंह टेंट हाउस, झिलाही बाजार ने पीडब्ल्यूडी और सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर – दोनों विभागों से एक ही काम का 13.95 लाख रुपये दोबारा ले लिए। पीडब्ल्यूडी ने 29 मार्च को फर्म को 69.30 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि इससे पहले 5 मार्च को वन्य जीव प्रभाग ने 19.95 लाख रुपये दे दिए थे। पीडब्ल्यूडी खंड-1 के अवर अभियंता ललित कुमार पाठक की शिकायत पर नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरकारी आयोजनों में पारदर्शिता और जवाबदेही पर यह एक बड़ा सवालिया निशान है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद है।

*2027 में सपा सरकार बनी तो पुलिस में महिलाओं की भर्ती का ढांचा बदलेंगे : अखिलेश यादव...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा, “अगर 2027 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो पुलिस विभाग में महिलाओं की भर्ती के लिए ढांचागत बदलाव किए जाएंगे।” यह बात उन्होंने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में पत्रकारों से कही। इस दौरान सांसद डिंपल यादव समेत कई महिला नेता और कार्यकर्ता मौजूद थीं। ईरान-इजरायल युद्ध पर अखिलेश ने कहा, “भारत को अपने फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालना चाहिए और विदेश नीति पर स्पष्ट स्टैंड लेना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मंदिरों के चंदे पर कब्जा करने की योजना बना रही है और बनारस में कई पुराने मंदिर तोड़े गए हैं। अखिलेश बोले कि अगर सरकार जेपीएनआईसी बेचना चाहती है, तो हम उसे खरीदने को तैयार हैं। एलडीए वीसी को इस संबंध में चिट्ठी भेजने के लिए कहा गया है।

*2027 में सपा सरकार लागू कर सकती है "स्त्री सम्मान समृद्धि योजना"...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनने पर "स्त्री सम्मान समृद्धि योजना" लागू की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन को प्राथमिकता दी जाएगी। अखिलेश ने कहा, “हमारी सरकार महिलाओं की गरिमा और सम्मान को प्राथमिकता देगी।” उन्होंने भाजपा पर सिर्फ नारों की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। यह घोषणा सपा की 2027 चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है।

*ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला : 'क्या ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार इसलिए दिलवाना चाहते थे?'...

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने वाले पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने कहा, “क्या ट्रंप को शांति पुरस्कार देने के लिए पाकिस्तान ने इसलिए सिफारिश की थी? आज सब बेनकाब हो गए हैं।” उन्होंने चेताया कि ईरान जल्द परमाणु शक्ति बन सकता है और कई अरब देश भी परमाणु हथियारों की होड़ में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने गाजा में इस्राइल द्वारा किए जा रहे हमलों को "नरसंहार" करार दिया और कहा कि अमेरिका की कार्रवाई सिर्फ इस्राइल के अपराधों को छिपाने की कोशिश है।

*भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, WHO ने 6 नए वैरिएंट्स को किया अलर्ट लिस्ट में शामिल...

भारत में मई-जून 2025 के बीच कोरोना के एक्टिव केस 7400 के पार पहुंचे, जो अब घटकर 4754 रह गए हैं। नए वैरिएंट Nimbus (NB.1.8.1) और Stratus (XFG) को इस लहर के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। WHO ने NB.1.8.1 समेत 6 वैरिएंट्स को "वैरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग" में शामिल किया है — KP.3, KP.3.1.1, LB.1, XEC, LP.8.1 और NB.1.8.1। इनसे संक्रमण की रफ्तार तेज हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, हर 6-9 महीने में हल्की लहर आ सकती है। 65+ उम्र या बीमारियों से ग्रस्त लोगों को डॉक्टर की सलाह पर सालाना वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी गई है।

*बम की धमकी पर एयर इंडिया फ्लाइट की रियाद में लैंडिंग...

यूके के बर्मिंघम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से विमान को तत्काल सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट की ओर डाइवर्ट किया गया। वहां सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

*भारत को तीसरे दिन मिली पहली कामयाबी, इंग्लैंड दबाव में...

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा ने शतकवीर ओली पोप (106 रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। पोप ने 137 गेंदों में 14 चौकों की मदद से शतक पूरा किया था। फिलहाल हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं और 19 रन की साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में यशस्वी, गिल और पंत के शतकों की मदद से 471 रन बनाए थे। इंग्लैंड अब भी 262 रन पीछे है। भारत के लिए बुमराह ने पहली पारी में तीन विकेट, जबकि प्रसिद्ध ने पोप को आउट कर चौथा झटका दिया।

समाचार लिखते समय इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 94.3 ओवर में 453 रन बनाए हैं।

*गांगुली बोले – 2027 विश्व कप खेलना रोहित और कोहली के लिए आसान नहीं होगा...

टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब 2027 वनडे विश्व कप पर नजरें गड़ाए हैं। इस पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इतने लंबे अंतराल के बाद टीम में जगह बनाना और फिट रहना आसान नहीं होगा। गांगुली ने कहा, "मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा, वे खुद अपने खेल को समझते हैं और फैसला लेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि कोहली जैसा खिलाड़ी दोबारा मिलना आसान नहीं, लेकिन भारतीय क्रिकेट को लेकर वह चिंतित नहीं हैं। गांगुली ने युवराज सिंह को लेकर भी कहा कि वे एक विशेष खिलाड़ी थे, पर टेस्ट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।

*एएमयू को शिक्षा मंत्रालय से मिली 35 नई शिक्षण पदों की स्वीकृति...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से 35 नई शिक्षण पदों की ऐतिहासिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह स्वीकृति यूजीसी की स्थायी विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर दी गई है, जो वर्ष 2012-13 के बाद पहली बार मिली है। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने इस निर्णय को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध क्षमता को मजबूत करने वाला बताया, वहीं प्रो-वाइस चांसलर प्रो. एम. मोहसिन खान ने इसे एएमयू की रणनीतिक सफलता करार दिया। इस स्वीकृति से एएमयू को नए और मौजूदा विभागों के सुदृढ़ीकरण में मदद मिलेगी, साथ ही यह ग्लोबल रैंकिंग्स में मिली सफलता को और सशक्त बनाएगा।

*अलीगढ़ में जल्द बनेंगे अत्याधुनिक निजी बस स्टैंड, निवेशकों से मांगे जाएंगे आवेदन

प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत जिले में निजी निवेश से अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाए जाएंगे। इनमें टूरिस्ट बसों, टैक्सी और लोकल बसों के लिए सुविधाएं होंगी। बस अड्डों में कैंटीन, होटल, स्नानघर, शौचालय जैसी जनसुविधाएं भी मिलेंगी। निवेशकों के चयन के लिए डीएम, एसपी, ईओ, एआरटीओ समेत अन्य अधिकारियों की समिति गठित की जाएगी। रोडवेज आरएम सतेन्द्र वर्मा ने बताया कि जल्द ही छोटे बस स्टैंड विकसित किए जाएंगे।

*अलीगढ़ : छत के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन लाइन ने ली मासूम की ली जान...

अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र अंतर्गत गांव चितकुरा में दर्दनाक हादसे में एक मासूम की जान चली गई। मकान की छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन ने पांच वर्षीय किशन कुमार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना 17 जून की है जब किशन, पिता राजकुमार का बेटा, छत पर खेल रहा था। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने तुरंत उसे अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया। बाद में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 22 जून की सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई। मासूम किशन अपने दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं तीन साल की बहन भाई को याद कर बिलख रही है। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

*अलीगढ़ में पहली यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 27 जून को होगी...

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में 27 जून से तीन दिवसीय फर्स्ट यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रेसवार्ता में टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अरविंद भार्गव और सचिव सर्वेश वार्ष्णेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन यूपी टेबल टेनिस संघ के निर्देशन में होगा और विजेताओं को कुल ₹75,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्यांश श्रीवास्तव, सार्थ मिश्रा और अभिषेक यादव भी शामिल होंगे।

*अलीगढ़ : जेल से छूटे युवक की डाकघर से 40 हजार की निकासी के बाद पासबुक भी गायब...

अलीगढ़ जेल से रिहा हुए गौरव नामक युवक को सुरेंद्र नगर विष्णुपुरी डाकघर में अपनी पासबुक नहीं मिली। गौरव का आरोप है कि जेल में रहने के दौरान उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए और अब उसकी पासबुक भी गायब है। डाकघर में पहले से जमा 250 खाताधारकों की पासबुक में से उसकी पासबुक नहीं मिल रही। पीड़ित ने डाक निदेशक से शिकायत की है। मामले की जांच जारी है।

*अलीगढ़: नौकरी देने के बहाने महिला से छेड़खानी, वेतन भी नहीं मिला; एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज...

देहली गेट क्षेत्र की एक महिला ने नौकरी देने वाले राकेश शिरोमणि और उसके साथी राजू गुप्ता पर छेड़खानी और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वेतन न मिलने और आधार पर सिम के गलत इस्तेमाल के बाद जब उसने विरोध किया, तो दोनों ने बदसलूकी की। डर के चलते महिला ने घर छोड़ दिया। एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

*अलीगढ़ के पानी में घुल रहे भारी धातु के अंश, 35.3% नमूनों में मानक से अधिक*
एएमयू के डॉ. जाकिर हुसैन कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्ययन में अलीगढ़ के पानी में निकेल, लोहा, मैंगनीज, तांबा, जिंक व क्रोमियम जैसे भारी धातु के अंश पाए गए हैं। 35.3% नमूनों में इनकी मात्रा डब्ल्यूएचओ मानकों से अधिक मिली। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह स्थिति औद्योगिक अपशिष्ट के कारण हुई है और भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य संकट बन सकती है।

*अब एक घंटे में पहुंचेंगे हाथरस से कासगंज, हाईवे पर बनेंगे चार नए बाईपास*
मथुरा-बरेली हाईवे (530-बी) के दूसरे चरण में हाथरस जंक्शन के देवी नगर से कासगंज बाईपास तक 57 किमी फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, जिसमें 50% कार्य पूरा हो चुका है। 1200 करोड़ की लागत से बन रहे इस मार्ग पर चार बाईपास प्रस्तावित हैं हाथरस में सलेमपुर व सिकंदराराऊ और कासगंज में कासगंज प्रवेश व मानपुर नगरिया पर। जून 2026 तक कार्य पूरा होने पर यात्री मात्र एक घंटे में हाथरस से कासगंज पहुंच सकेंगे।

*X अब सिर्फ सोशल मीडिया नहीं, बनेगा सुपर एप! एलन मस्क का बड़ा प्लान*
एलन मस्क अपनी कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रखना चाहते। अब मस्क X को ‘सुपर एप’ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। X पर जल्द ही यूजर्स को मिलेगी: पेमेंट और ट्रेडिंग की सुविधा X क्रेडिट/डेबिट कार्ड (जल्द लॉन्च) चैटिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और ई-कॉमर्स जैसी सेवाएं कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया कि X पर निवेश और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे कार्य भी संभव होंगे। यह एप चीन के WeChat की तरह मल्टी-फंक्शनल होगा। इस साल की शुरुआत में X और Visa के बीच पार्टनरशिप भी हुई, जिससे डायरेक्ट पेमेंट की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। अब X सिर्फ सोशल मीडिया नहीं, बल्कि बनेगा एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफॉर्म!

*अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर एएमयू में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 23 जून 2025 को ओलंपिक डे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। अंडर-17 बालक-बालिका श्रेणी में होने वाला यह टूर्नामेंट एएमयू फुटबॉल क्लब द्वारा जिला ओलंपिक एसोसिएशन और यूपी ओलंपिक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में खिलाड़ियों और कोचों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा भेजे गए प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार यादव रहेंगे।