Headlines
Loading...
गाल को चूमा प्राइवेट पार्ट्स में हाथ लगाए, कपड़े फाड़कर अर्द्धनग्न किए, बांदा में रिटायर पुलिस कर्मी की शर्मनाक हरकतें, कोर्ट FIR हुआ दर्ज...

गाल को चूमा प्राइवेट पार्ट्स में हाथ लगाए, कपड़े फाड़कर अर्द्धनग्न किए, बांदा में रिटायर पुलिस कर्मी की शर्मनाक हरकतें, कोर्ट FIR हुआ दर्ज...

यूपी के बांदा जिले में एक रिटायर पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां खेत से लौटते समय रिटायर पुलिसकर्मी ने एक महिला को रोका। उसके साथ अश्लीलता की। गाल चूमने लगा। प्राइवेट पार्ट्स में हाथ लगाए। महिला द्वारा विरोध करने पर उसे अर्धनग्न करते हुए मारापीटा गया। आरोपित पुलिस विभाग से रिटायर और रसूखदार है। इससे थाने में पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़िता के मुताबिक, चार अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे खेत की फसल काटकर घर लौट रही थी। रास्ते में तालाब के भवानीदाई मंदिर के पीपल के पास जखनी गांव का रामसजीवन पांडेय मिला। वह जबरदस्ती मुझे पकड़कर गाल चूमने लगा। अश्लील हरकतें करते हुए प्राइवेट पार्ट्स के साथ सीने में हाथ लगाए। उसके साथ दो और लोग थे। दोनों दूर खड़े थे। 

आरोपित की हरकत का विरोध उसने किया तो उसे धमकाया गया। और उस रिटायर पुलिसकर्मी ने कहा कि कहीं पर शिकायत की तो तुझे और तेरे पति को जान से मरवां दूंगा। यह घटना वहां मौजूद कई लोगों ने देखा। किसी की हिम्मत मना करने की नहीं हुई। आरोपित के डर की वजह से कोई गवाही देने को तैयार नहीं है। 

लपटा झपटी के दौरान मेरे गले की सोने की गुरिया वाली माला भी छीन ली। और मेरे कपड़े भी फाड़ते हुए मुझे अर्धनग्न कर दिया था। मुझे सरेराह बुरी तरह मारापीटा। इस पर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए ललकारा तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

शिकायत पर कार्रवाई की जगह पीड़िता का हुआ चालान

पीड़िता के मुताबिक, वह पढ़ी-लिखी नहीं है। सिर्फ हस्ताक्षर बना लेती है। उसी दिन एक व्यक्ति से प्रार्थना पत्र लिखवाकर थानाध्यक्ष गिरवां को दिया था। उन्होंने न रिपोर्ट लिखी और न ही आरोपित के विरुद्ध कोई कार्रवाई की। आरोपित का पक्ष लेते हुए उल्टा पीड़िता का चालान कर दिया। एसडीएम कोर्ट से पीड़िता को जमानत पर छोड़ा गया।

पीड़िता के मुताबिक आठ अप्रैल को उसने एसपी और अन्य अधिकारियों को रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई तवज्जो नहीं मिली। इससे आरोपी का दुस्साहस बढ़ गया और वह उसे परेशान करने लगा। पुलिस की हीलाहवाली पर महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर 14 जून को नामजद आरोपी रिटायर्ड दारोगा रामसजीवन पांडेय समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती समेत संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।