घाटों की सफाई में प्रयागराज देश में अव्वल, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रयागराज को देश के नंबर वन गंगा टाउन के सम्मान से नवाजा गया...
17 जुलाई, प्रयागराज, केसरी न्यूज 24। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रयागराज को देश के नंबर वन गंगा टाउन के सम्मान से नवाजा गया। देश का सर्वश्रेष्ठ गंगा टाउन घोषित होने पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय आवासन और शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज को सम्मानित किया।
प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सम्मान प्राप्त कर साथ में खड़े महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को सौंपा। इससे पूर्व स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 में वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर था। तब हरिद्वार और ऋषिकेश को पछाड़कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस बार प्रयागराज ने वाराणसी को पीछे छोड़ दिया जबकि काशी को घाटों का शहर कहा जाता है।
वाराणसी के घाट अपने आप में पर्यटन स्थल हैं। पिछले साल दूसरा स्थान मिलने पर कहा भी गया कि वाराणसी की तुलना में प्रयागराज में घाट कम हैं। महाकुम्भ में घाटों की संख्या बढ़ गई। जानकार कहते हैं कि महाकुम्भ के आयोजन को लेकर सात नए पक्के घाट बनाए गए।
इनमें किलाघाट और दशाश्वमेध घाट को भव्य बनाया गया। पुराने घाटों की मरम्मत की गई। महा आयोजन को लेकर घाटों की सफाई का विशेष इंतजाम किया गया था। महाकुम्भ के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण में गंगा टाउन के मानकों को ध्यान में रखकर तैयारी की गई। महाकुम्भ के लिए चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान का भी लाभ प्रयागराज के घाटों को मिला।
गंगा-यमुना में तैरती गंदगी साफ करने के लिए दो क्लीनिंग बोट लगाई गई। गंगा-यमुना से निकलने वाली गंदगी को शोधन किया जाना, घाटों पर कूड़े का डिब्बा रखा होना, घाटों के आसपास नालों की सफाई में सुधार किया गया।
इस साल अप्रैल में आई स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने सभी घाटों का सर्वे नहीं किया। टीम ने चार पुराने घाटों का औचक निरीक्षण किया। मौजगिरि घाट, सरस्वती घाट, रसूलाबाद घाट और गऊघाट देखने के बाद टीम ने नए घाटों पर जानकारी मांगी थी।