Headlines
Loading...
अमेठी जिले के तीन गांवों में युवती, युवक और महिला के शव फंदे से लटकते मिले.. तीनों के शव उनके घरों में पंखे से फंदे के सहारे लटकते मिले..

अमेठी जिले के तीन गांवों में युवती, युवक और महिला के शव फंदे से लटकते मिले.. तीनों के शव उनके घरों में पंखे से फंदे के सहारे लटकते मिले..

अमेठी जिला ब्यूरो। जिले के तीन गांवों में युवती, युवक और महिला के शव फंदे से लटकते मिले। तीनों के शव उनके घरों में पंखे से फंदे के सहारे लटकते मिले। मानसिक अवसाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मामले में किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।

भाले सुल्तान क्षेत्र के नेवादा गांव में सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अन्नू सिंह (18) घर में पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसकी मां घर में मौजूद थी, जबकि पिता लक्ष्मण सिंह और भाई बाहर गए थे। मां के दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार अन्नू मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। 

गौरीगंज के अत्तनगर गांव में सोमवार सुबह संगम लाल कोरी (35) का शव पंखे से साड़ी के सहारे लटका मिला। मृतक ट्रक चालक था। परिजनों के अनुसार हाल के दिनों में उसका घरेलू विवाद चल रहा था। 

वहीं, गौरीगंज के पूरे शिवदीन मजरे बस्तीदेई गांव में सोमवार दोपहर श्वेता तिवारी (35) पत्नी वीरेंद्र तिवारी का शव घर में पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला। ससुर कृष्णदत्त के मुताबिक, वह लोग खेत में धान की रोपाई करा रहे थे। वापस लौटने पर घटना की जानकारी मिली। महिला की शादी 2014 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं।