Headlines
Loading...
काशी में कांवरियो के संग मारपीट, बजरंग दल जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस ने क‍िया लाठीचार्ज..

काशी में कांवरियो के संग मारपीट, बजरंग दल जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस ने क‍िया लाठीचार्ज..

वाराणसी। सावन माह के तीसरे सोमवार सहि‍त मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर कांवर‍ियों की भारी भीड़ के बीच राजातालाब में झड़प का मामला सामने आने से पुल‍िस सक्र‍िय हो उठी। सोमवार को दोपहर बाद कांवर‍ियों संग कुछ स्‍थानीय लोगों के बीच वि‍वाद और मारपीट के बीच पुल‍िस ने कड़ी कार्रवाई की है।
एक ओर शहर में मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ की मौजूदगी है तो दूसरी ओर कांवर‍ियों को लेकर व‍िवाद के बीच पुल‍िस महकमा भी सक्र‍िय हो उठा और मौके पर पुल‍िस बल ने तत्‍काल कार्रवाई कर शांत‍ि व्‍यवस्‍था कायम की।

स्‍थानीय लोगो के अनुसार कांवड़ यात्रियों एवं दुकानदार के बीच हुए विवाद में मौके पर स्थिति शांत होने के बाद एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को विश्व हिन्दू परिषद का पदाधिकारी बताकर अपने सहयोगी के साथ असलहा लेकर आने के बाद व‍िवाद ने और तूल पकड़ लि‍या। असलहा लेकर लेकर दुकानदार के घर में घुसने का प्रयास करने और बार-बार समझाने पर भी वह नहीं माना। मौके पर जबरदस्ती करने पर पुल‍िस ने बल प्रयोग कर दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है।

दरअसल शुभम यादव नाम के एक कांवर‍िया के साथ कुछ स्‍थानीय अराजक तत्‍वों द्वारा मारपीट करने से हालत खराब हो गई। इस मामले की जानकारी के बाद लोग हंगामा करने लगे। रानी बाजार में हुए विवाद और मारपीट को देखते हुए आरोपि‍तों की गिरफ्तारी की मांग करने पहुंचे बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय तथा उनके गनर संग साथ नोक- झोक के बाद गिरफ्तारी भी की गई। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे हंगामे के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को त‍ितर- ब‍ितर भी किया।

वहीं राजातालाब स्थित रानी बाजार में कांवरिया के साथ हुई मारपीट के खिलाफ राजातालाब जंसा मार्ग जाम करते कांवरियों को समझाने डीसीपी आकाश पटेल भी पहुंचे और उनसे व‍िरोध प्रदर्शन खत्‍म करने की बात कही। हालांक‍ि मौके पर देर शाम तक व‍िवाद की स्‍थि‍त‍ि बनी रही। जबक‍ि सुरक्षा कारणों से मौके पर कई थानों की फोर्स को भी तैनात क‍िया गया है।

रानी बाजार स्थित विवादित स्थल पर बजरंग दल जिला अध्यक्ष राजेश पांडे को लेकर गिरफ्तारी पर डीसीपी तथा एसीपी से लोगों की नोकझोंक भी हुई। राजातालाब जख्खिनी मार्ग रानी बाजार में हुए विवादित स्थल पर कई थानों से आए भारी पुलिस फोर्स के साथ डीसीपी तथा एसीपी ने पैदल मार्च कर लोगों को समझा बुझा कर प्रकरण को शांत कराया। हालां‍क‍ि शाम तक सुरक्षा कारणों से मौके पर भारी पुल‍िस फोर्स की भी तैनाती रही।