वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान युवक ने चुना मौत का रास्ता, दोपहर में मिली थी धमकी; तीन के खिलाफ दी गई तहरीर...
वाराणसी न्यूज। शिवपुर के गिलट बाजार क्षेत्र में कर्ज से परेशान युवक ने सोमवार की देर शाम दुकान के अंदर फंदे पर लटक जान दे दी। युवक के पिता ने तीन युवकों पर कर्ज को लेकर दबाव और प्रताड़ित करने के आरोप में तहरीर दी है।पिता ने कहा कि तीनों ने धमकी दी थी कि कर्ज नहीं मिला तो बेटे को जान से मार दूंगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गिलट बाजार निवासी आशीष यादव उर्फ बाबू (35) की घर के पास ही कपड़े की दुकान थी। व्यवसाय को लेकर कई लोगों से आशीष ने कर्ज ले रखा था। दोपहर के समय कुछ लोग आए और कर्ज को लेकर धमकी दी।
देर शाम तक आशीष का फोन नहीं उठने पर परिजन दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के ऊपर सीढी पर बनी खिड़की की ग्रिल में गमछे के सहारे आशीष लटका हुआ था। परिजन देखते ही चीखने चिल्लाने लगे। मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को उतरवाकर कब्जे में लिया।
पिता रमेश यादव ने पुलिस को बताया कि दोपहर में एक बजे अजीत सिंह नामक व्यक्ति घर आया और बेटे के बारे में पूछा, कहा कि आपके बेटे ने 45 लाख रुपये कर्ज लिया है। कुछ दिन पूर्व उसकी गाड़ी उठाई थी। यदि मेरा पैसा नहीं मिला तो उसे जान से मार दूंगा।
पिता का आरोप है कि अजीत सिंह व उसके दो अन्य साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने खुदकुशी की है। पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी और भाई बहनों में सबसे बड़ा था। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।