बिहार का हिस्ट्रीशीटर 50 हजार का इनामी डबलू यादव हापुड़ एनकाउंटर में देर रात हुआ ढेर...
Hapur Encounter: उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश डबलू यादव को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीमों ने मिलकर इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। मृतक डबलू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी था और वो हत्या के गंभीर अपराधों में वांटेड था।
मुठभेड़ में डबलू यादव ढेर
खबरों के अनुसार, पुलिस को डबलू यादव की लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हापुड़ में उसकी घेराबंदी की गई। पुलिस ने जब उसे आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया, तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हुई मुठभेड़ में डबलू यादव को गोली लगी, जिसके बाद उसको तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने डबलू यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डबलू के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
बेगूसराय में हम पार्टी के नेता राकेश शाह की हत्या
बता दें कि डबलू यादव पर बेगूसराय में हम पार्टी के नेता राकेश शाह के अपहरण और हत्या का आरोप था। डबसलू पर हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों के कई आरोप थे। हम पार्टी के नेता राकेश शाह के अपहरण के विरोध में बेगूसराय में हाइवे को जाम किया गया था तथा भारी विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। जिनकी हत्या हुई थी, उस नेता की मां शुकंतला देवी ने अपहरण का आरोप डबलू यादव पर लगाया था और उसके लिए फांसी की मांग की थी।
हत्या समेत कई संगीन मामले थे दर्ज
डबलू यादव पर बिहार में हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। वो लंबे समय से फरार चल रहा था और कई राज्यों में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस की इस संयुक्त ऑपरेशन को अपराध नियंत्रण रणनीति की एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
पुलिस ने क्या कहा?
यूपी एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन बेहद संवेदनशील और जोखिम भरा था, लेकिन पुलिस ने इसे रणनीतिक तरीके से अंजाम दिया। मौके से एक पिस्तौल, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
बिहार पुलिस के अनुसार, डबलू यादव का आपराधिक इतिहास बेहद खतरनाक है और उसकी गिरफ्तारी या मौत से बड़ी राहत मिली है। मुठभेड़ के बाद डबलू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेगूसराय पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि कर दी है। पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है, जो घटना के समय मौके से फरार हो गए थे।